Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य के लोगों के लिए जंगल के हक-हकूक की मांग उठाएगी कांग्रेस

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 27 Apr 2018 04:56 PM (IST)

    कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि राज्य के लोगों को जगंल से मिलने वाले उनके हक हकूक के लिए अब कांग्रेस आंदोलन करेगी।

    राज्य के लोगों के लिए जंगल के हक-हकूक की मांग उठाएगी कांग्रेस

    रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि राज्य के लोगों को जगंल से मिलने वाले उनके हक हकूक के लिए अब कांग्रेस आंदोलन करेगी। 

    रामनगर नगर पालिका परिसर में पत्रकारों में उन्होंने कहा कि पूर्व में हम लोग पूरी तरह जंगल पर निर्भर थे। लेकिन, अब हक हकूक बंद हो गए तो पहाड़ों से पलायन होने लगा। 

    उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस वनवासियों को उनके अधिकार दिलाने के लिए पहल कर रही है। इसके लिए आंदोलन भी किया जाएगा। भावी रणनीति पर विमर्श के लिए 30 मई को देहरादून में नगर निगम हाल में गोष्ठी की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि सरकार से वनवासी अधिकार दिवस घोषित करने की मांग की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार गिरी तो जनता कांग्रेस के साथ थी। लेकिन, चुनाव में हम अपेक्षाओं पर खरे नही उतर सके।

    यह भी पढ़ें: यूकेडी का राज्य बचाओ, गांव बसाओ अभियान एक मई से

    यह भी पढ़ें: कोई गुट नहीं अब सिर्फ कांग्रेस की बात: अनुग्रह

    यह भी पढ़ें: नि‍काय चुनाव से भागना चाहती है कांग्रेस: मदन कौशिक