Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने नेता के लिए पर्यवेक्षक के सामने रखी टिकट की मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 06 Mar 2019 07:30 AM (IST)

    लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पर्यवेक्षक ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

    अपने नेता के लिए पर्यवेक्षक के सामने रखी टिकट की मांग

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पर्यवेक्षक ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक दिनेश अग्रवाल ने जिला स्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के मन की थाह ली। अलग-अलग गु्रप में बुलाकर बंद कमरे में उनसे बात की। इस पर किसी ने पूर्व सीएम हरीश रावत तो किसी ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की। पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंहके अलावा प्रयाग भट्ट व हुकुम सिंह कुंवर के नाम भी सामने आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वराज आश्रम में बैठक 11 बजे से एक बजे तक चली। बैठक में करीब 200 लोग शामिल थे। जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा कि पार्टी में लोकतंत्र है। इसलिए सभी को अपनी बात कहने का मौका दिया गया था। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल, एमपी सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, प्रयाग भट्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, हेमंत बगडवाल, लाल चंद्र, राम बाबू मिश्रा, जया बिष्ट, विजय सिजवाली आदि शामिल रहे। पार्टी जिसे टिकट देगी, सभी समर्थन में जुटेंगे : अग्रवाल

    दिनेश अग्रवाल ने कहा कि पार्टी में किसी तरह का मनमुटाव नहीं है। कार्यकर्ताओं में एकजुटता है। सभी ने माना कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी, सभी उसे जिताने के लिए काम करेंगे। रायशुमारी में जो भी बातें सामने आई हैं, उसे हाईकमान के सामने रखा जाएगा। तब हरदा ने नहीं किया था आवेदन

    कांग्रेस ने डेढ़ महीने पहले सांसद पद पर चुनाव लड़ने को लेकर आवेदन मंगाए थे। नैनीताल जिले से पूर्व सीएम हरीश रावत ने आवेदन नहीं किया था। बाकी नाम वहीं हैं, जो पर्यवेक्षक के सामने रखे गए हैं। हरदा के लिए भेजा ज्ञापन

    ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटाबाग, ओखलकांडा, काशीपुर, बाजपुर, दिनेशपुर, रुद्रपुर समेत कई कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र भेजकर पूर्व सीएम हरीश रावत को नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है।