Move to Jagran APP

कमिश्‍नर बोले, हर जिले में टूरिज्‍म डेस्टिनेशन विकसित करने हो रहे गंभीर प्रयास

प्रदेश को पर्यटन का सिरमौर बनाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। प्रत्येक जिले में डेस्टिनेशन विकसित करने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Tue, 19 Feb 2019 07:36 PM (IST)Updated: Tue, 19 Feb 2019 08:27 PM (IST)
कमिश्‍नर बोले, हर जिले में टूरिज्‍म डेस्टिनेशन विकसित करने हो रहे गंभीर प्रयास
कमिश्‍नर बोले, हर जिले में टूरिज्‍म डेस्टिनेशन विकसित करने हो रहे गंभीर प्रयास

गूलरभोज, जेएनएन : प्रदेश को पर्यटन का सिरमौर बनाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। प्रत्येक जिले में डेस्टिनेशन विकसित करने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। बौर जलाशय में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप के बेहतर आयोजन ने पर्यटकों का ध्यान खींचा है। सरकार की पर्यटन योजना शीघ्र धरातल पर नजर आएगी। यह बात बौर जलाशय में आयोजित तीन दिवसीय कयाकिंग-केनोइंग की नेशनल चैंपियनशिप के समापन अवसर पर कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने कहीं।

loksabha election banner

मंगलवार को बौर डैम पहुंचे आयुक्त ने जिले के आला अधिकारियों के साथ इवेंट से संबंधित जानकारियों का ब्योरा लिया। इस दौरान इवेंट की पांच सौ व दो सौ मीटर की स्पर्द्धा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली राज्यों की टीम और उनके खिलाडिय़ों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं जकार्ता एशियन गेम्स में सेलिंग की सिल्वर मेडलिस्ट श्वेता सेवरगर व उनकी टीम को मोमेंटो देकर अलग से सम्मानित किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश राजीव शर्मा, जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल, सीडीओ मयूर दीक्षित, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डीके सिंह, कंप्टीशन डायरेक्टर पीयूष शर्मा, नेशनल कोच फिलिप मैथ्यू, पार्थ शाह सहित जिले के तमाम अफसर मौजूद थे।

पांच सौ मीटर पुरुष वर्ग के गोल्ड मेडलिस्ट

स्पर्द्धा में विभिन्न कैटेगरी के तहत आयोजित जलक्रीड़ा प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कई ने गोल्ड मेडल अपने नाम किए।

के-1 कैटेगरी में विवेक चौहान-इंडियन आर्मी

के-2 कैटेगरी शांति स्वरूप व उज्ज्वल-इंडियन आर्मी

सी-1 कैटेगरी में विशाल कुमार-झारखंड

सी-2 कैटेगरी अर्जुन व सचिन-झारखंड

पांच सौ मीटर महिला वर्ग के गोल्ड मेडलिस्ट

के-1 कैटेगरी में मानसी-झारखंड

के-2 कैटेगरी में अमनदीप कौर व नवप्रीत-हिमाचल प्रदेश

सी-1कैटेगरी में सुमेधा-दिल्ली

सी-2 कैटेगरी  तार्निजा व विचित्रा-झारखंड

दो सौ मीटर पुरुष वर्ग के गोल्ड मेडलिस्ट

के-1 कैटेगरी में विवेक कुमार-उप्र

सी-1 कुलदीप सिंह-इंडियन आर्मी

के-2 कैटेगरी में शांति स्वरूप व उज्ज्वल-इंडियन आर्मी

सी-2 आशीष व प्रशांत-उप्र

दो सौ मीटर महिला वर्ग की गोल्ड मेडलिस्ट

के-1 कैटेगरी में  मानसी-झारखंड

सी-1 कैटेगरी में  विचित्रा-झारखंड

के-2 कैटेगरी में करनदीप कौर मनप्रीत कौर-पंजाब

सी-2 कैटेगरी में तार्निजा व विचित्रा-झारखंड

पैडल बोट पर लहरों  से अठखेलियां

पुरस्कार वितरण से पहले आयुक्त रौतेला अधिकारियों को साथ लेकर पैडल बोट पर काफी देर जलाशय में रहे। इस दौरान वे कई जानकारी लेते दिखे। मीडिया कर्मियों से मुखातिब हो उन्होंने डैम के नैसर्गिक सौंदर्य को खूब सराहा। साथ ही बेहतर आयोजन के लिए अधीनस्थों की पीठ भी थपथपाई।

युवाओं में जोश भरने मुंबई से आई हूं: श्वेता

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में बीते साल आयोजित एशियन गेम्स की 'सेलिंग चैंपियनशिप में भारत की तरफ से एकमात्र सिल्वर मेडल जीतने वाली श्वेता सेवरगर ने कहा कि वह युवाओं में जोश भरने के लिए मुंबई से उत्तराखंड आई हैं। यहां की व्यवस्थाओं से आश्वस्त हो उन्होंने कयाङ्क्षकग-केनोईंग की ओलंपिक प्रतियोगिता के लिए बौर जलाशय को फिट करार दिया। जबकि सेलिंग प्रतियोगिता को काफी हद सही पाया।

दस राज्यों के खिलाडिय़ों के साथ पिछले चार दिनों से अनुभव साझा कर रहीं श्वेता लगातार प्रेरित करती मिलीं। उन्होंने बताया कि सलेक्टर ने उन्हें जकार्ता दौरे पर अनलिस्ट कर दिया था। इस पर वह बेहद निराश भी हुईं, लेकिन हिम्मत नहीं हारी और मामले को दिल्ली हाई कोर्ट में रखा। यहां से मिले निर्देश के बाद उनका चयन हुआ और उन्होंने इस वर्ग का एकमात्र पदक भारत की झोली में डाला।

2007 की नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड व 2017 में स्पेन में आयोजित यूरोपियन इवेंट में बेस्ट परफार्म को उन्होंने बड़ी उपलब्धि करार दिया। साउथ मुंबई के कुलाबा में रहने वाली श्वेता फिलवक्त होम्योपैथी का अध्ययन करने के साथ कोचिंग जैसी दोहरी जिम्मेदारी निभा रहीं हैं।

यह भी पढ़ें : डीएल बनाने के पहले ही टेस्ट में तकरीबन 40 फीसद लोग हो जाते हैं फेल

यह भी पढ़ें : 10वीं की छात्रा के साथ मजदूर ने किया था दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई आठ साल सजा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.