Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैलो जागरण में पहुंचे कमिश्नर दीपक रावत, लैंड फ्राड के आए सर्वाधिक कॉल

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 09 Aug 2022 08:52 PM (IST)

    कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत (IAS Dipak Rawat) मंगलवार को दैनिक जागरण के प्रश्न पहर में पहुंचे । उन्होंने कुमाऊं भर की समस्याएं सुनी जिसमें किसी ने लैंड फ्राड की समस्या बताई तो किसी ने बेटे के इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगी।

    Hero Image
    जागरण कार्यालय में पहुंच कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने समस्याओं का कराया समाधान

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत (IAS Dipak Rawat) दैनिक जागरण के प्रश्न पहर में उम्मीद जगा गए। उन्होंने कुमाऊं भर की समस्याएं सुनी, जिसमें किसी ने लैंड फ्राड की समस्या बताई तो किसी ने बेटे के इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगी। बिजली, पानी, सड़क से जुड़ी जनसस्याओं पर भी कुमाऊं भर के लोगों ने शिकायत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुक्त ने हर किसी को सीधे जवाब देने के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए निर्धारित समय भी दिया है। यही नहीं विकास को लेकर भी लोगों ने सुझाव दिए।

    आयुक्त ने कुमाऊं की कई विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की और भीमताल को लेकर कहा कि शहर व झील के सुंदरीकरण को लेकर उनके पास पूरी स्कीम है। जल्द ही इस पर काम भी शुरू हो जाएगा।कुमाऊं आयुक्त मंगलवार को दैनिक जागरण कार्यालय में उपस्थित थे।

    सड़कें होंगी दुरुस्त और जगमग होगी भीमताल झील

    भीमताल निवासी मुजम्मिल, सुरेश जोशी समेत कई लोगों ने सड़कों व झील को लेकर समस्याएं गिनाईं। इस पर कमिश्नर का कहना था, भीमताल के लिए मेरे पास पूरी स्कीम है। सड़कें दुरुस्त होंगी। बाइपास बनवाया जाएगा। स्ट्रीट लाइटें लगेंगी। जिला विकास प्राधिकरण की ओर से काम शुरू किया जाएगा। जल्द ही बदलाव भी दिखेगा। भविष्य में नैनीताल की तरह भीमताल के आसपास की पहाड़ी न दरकें। इसके लिए निर्माण के लिए नियम तक किए जाएंगे।

    प्लाट पर किसी और ने बना दिया मकान

    पिथौरागढ़ देवलथल के आनंद ने कहा कि मेरा भाई फौज में है। सियाचीन में ड्यूटी के समय उसे जो पैसा मिला था। उससे रुद्रपुर में प्लाट खरीदा था, लेकिन अब उस प्लाट पर किसी और ने मकान बना लिया है। कमिश्नर ने कहा कि पूरा विवरण भाई के हस्ताक्षरयुक्त शिकायत मुझे भिजवा दीजिए या मेल कर दीजिए। लैंड फ्राट कमेटी की बैठक में इसकी सुनवाई की जाएगी। जमीनों की धोखाधड़ी से जुड़े कई मामले आए। रामनगर ढिकुली से भी अशोक खुल्बे ने अतिक्रमण का मुद्दा उठाया।

    लीकेज की समस्या का 10 दिन में होगा समाधान

    रामनर जाेगीपुरा के घनानंद पांडे ने पेयजल लाइन लीकेज की समस्या है। इस पर कमिश्नर ने कहा, सिचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचेंगे। 10 दिन में समाधान हो जाएगा। फिर भी समाधान नहीं हुआ तो शनिवार को मेरे कार्यालय में आ सकते हैं।

    कालाढूंगी रोड गांधी आश्रम के निकट रहने वाले अनुराग कबडवाल ने भी पानी के लीकेज की समस्या उठाई। इस पर कमिश्नर ने कहा, मौके पर जल संस्थान के अधिकारी पहुंचेंगे ओर समाधान करा दिया जाएगा। खेतीखना रानीखेत के ले. कर्नल जीएस देव ने भी पानी तीसरे दिन आने और गंदा आने की शिकायत की।इस पर कमिश्नर ने तीन-चार दिन में समाधान होने का आश्वासन दिया।

    इलाज के लिए लगाई आर्थिक मदद की गुहार

    रामनगर के टीका दत्त ने कहा कि मेरा हार्ट का इलाज चल रहा है। चार लाख से अधिक की मशीन लगनी है। इस पर कमिशनर ने कहा कि इसके लिए और भी डिटेल की जरूरत पड़ेगी। आप मेरे कार्यालय में शनिवार को आ सकेंगे तो बेहतर होगा। चौखुटिया के कैलाश गोस्वामी ने इलाज में मदद के लिए कहा। इस पर कमिश्नर ने पूरा विवरण भेजने को कहा, जिससे की समाधान किया जा सके।

    10वीं की छात्रा ने की कमिश्नर के कार्यशैली की तारीफ

    इंस्प्रेशन स्कूल में 10वीं की छात्रा आयुषी ने भी फोन कर कमिशनर से बात की और उनके कार्यशैली की तारीफ की। साथ ही कहा कि वह भविष्य में न्यायिक सेवा में जाना चाहती है। इसके लिए छात्रा को कमिश्नर ने सफलता के टिप्स भी दिए।

    कमिश्नर को ईमेल से करें शिकायत, शनिवार को जनता दरबार

    दैनिक जागरण प्रश्न पहर का एक घंटे का ही समय था। ऐसे में तमाम फोन वेटिंग में रहे, लेकिन कम समय में सभी के फोन रिसीव करना संभव नहीं हो सका। इसके लेकर कमिश्नर रावत ने कहा कि डीएम की वेबसाइट में सभी अधिकारियों के ईमेल रहते हैं।

    लोग शिकायत करने के लिए अधिक से अधिक ईमेल का प्रयोग करें। इससे यह लाभ है कि शिकायत को नष्ट नहीं किया जा सकता है। लोग उन्हें ईमेल करने के साथ ही प्रत्येक शनिवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में भी आ सकते हैं।

    इन्होंने भी किया फोन

    चम्पावत से नवीन जोशी ने स्कूलों का निरीक्षण करवाने, देहरादून से रमेश जोशी ने विधानसभा में हुुई नियुक्तयों की जांच करवाने, हल्द्वानी मुखानी के कैप्टन नारायण सिंह बिष्ट ने बिजली का खंभा हटाने, पार्षक मनोज जोशी ने सड़क निर्माण करवाने, बाजपुर से भूपिंदर सिंह ने उन्नत किस्त के गन्ने के बीज उपलब्ध कराने की व्यवस्था करवाने को लेकर फोन किया। कुमाऊं के सभी छह जिलों से और भी तमाम लोगों ने समस्याएं बताई।