सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे रौतेला के लिए जनसभा, कल प्रभारी मंत्री मदन कौशिक का दौरा
भारतीय जनता पार्टी स्टार प्रचारकों की लिस्ट पहले ही फाइनल कर दी थी, लेकिन अब इन्हें कहां-कहां बुलाया जाएगा? इसके लिए भी चुनाव संचालकों ने रणनीति तय कर दी है।
नैनीताल (जेएनएन) : भारतीय जनता पार्टी स्टार प्रचारकों की लिस्ट पहले ही फाइनल कर दी थी, लेकिन अब इन्हें कहां-कहां बुलाया जाएगा? इसके लिए भी चुनाव संचालकों ने रणनीति तय कर दी है। पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी नगर निगम हल्द्वानी में किसी तरह की कमी न रह जाए, इसके लिए स्टार प्रचारकों में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व जिला प्रभारी व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की सभाओं की तिथि निर्धारित हो गई है। 60 वार्ड वाले नगर निगम में दो लाख 12 हजार वोटर हैं। इन वोटरों को रिझाने के लिए मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम 14 व 15 नवंबर को तय किया गया है।
इसके अलावा पांच नवंबर को जिला प्रभारी मंत्री मदन कौशिक भी दौरा करेंगे और जनसभाओं में शामिल होंगे। इसके अलावा प्रदेश स्तर के तमाम वरिष्ठ नेताओं को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है। चुनाव संयोजक तरुण बंसल ने बताया कि अभी मुख्यमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री का कार्यक्रम की सूचना है। अन्य स्टार प्रचारक 10 नवंबर के बाद आएंगे। इसके बाद भी सभी प्रचारकों का हल्द्वानी के अलावा अन्य नगर निगमों में तूफानी दौरा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।