Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी के मॉडल पर चले मुख्यमंत्री धामी, लड़की पर हमला करने वाले के घर पर चलवाया बुलडोजर; हल्द्वानी में कुर्की का दौर भी शुरू

    By govind singh Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 17 Feb 2024 06:15 AM (IST)

    पिछले दो दिन में काशीपुर से लेकर हल्द्वानी तक हुई कार्रवाई साबित करती है कि उप्र के योगी माडल को देवभूमि के धामी ने भी अपना लिया। यानी अपराधियों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है। काशीपुर की कटोराताल चौकी क्षेत्र में 12 फरवरी को फरदीन नाम के युवक बीएससी की पढ़ाई कर रही हिंदू छात्रा पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया था।

    Hero Image
    सीएम धामी ने लड़की पर हमला करने वाले के घर पर चलवाया बुलडोजर

    गोविंद बिष्ट, हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दंगाइयों और गुंडों को लेकर एक बयान हमेशा सुर्खियों में रहता है- वो कहते हैं जो जिस भाषा में समझेगा, उसी भाषा में समझाएंगे। दूसरी तरफ, बनभूलपुरा में हुए उपद्रव के बाद सीएम पुष्कर धामी ने साफ कहा था कि सरकारी संपत्ति के नुकसान की पाई-पाई दंगाइयों से वसूली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई

    पिछले दो दिन में काशीपुर से लेकर हल्द्वानी तक हुई कार्रवाई साबित करती है कि उप्र के योगी माडल को देवभूमि के धामी ने भी अपना लिया। यानी अपराधियों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है। काशीपुर की कटोराताल चौकी क्षेत्र में 12 फरवरी को फरदीन नाम के युवक बीएससी की पढ़ाई कर रही हिंदू छात्रा पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया था। हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

    फरदीन ने किया था लड़की पर चाकू से हमला

    लोगों के एकजुट होने पर बामुश्किल छात्रा की जान बची। जिसके बाद गुरुवार को पुलिस-प्रशासन और निगम की टीम फरार फरदीन के घर पहुंची। बुलडोजर से उसके मकान को गिरा दिया गया। वहीं, आठ फरवरी को बनभूलपुरा में उपद्रवी हाथों में पत्थर लेकर पुलिस, निगम और मीडियाकर्मियों को चुन-चुनकर निशाना बना रहे थे।

    पथराव में करीब 300 लोग घायल हुए

    जगह-जगह आगजनी करते हुए थाने तक को आग के हवाले कर दिया। पथराव में करीब 300 लोग घायल हुए। जबकि करोड़ों रुपये की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा। जिसके बाद सीएम धामी ने साफ कहा कि हमलावरों से सख्ती से निपटा जाए।

    सरकारी नुकसान की भरपाई इनकी संपत्तियों से ही होगी। जिस वजह से शुक्रवार को पहले पुलिस ने नौ फरार लोगों के पोस्टर चस्पा किए। इसके बाद टीम मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक के घर कुर्की को पहुंच गई। बर्तन से लेकर चौखटें तक यहां से जब्त की गई।

    बदलती डेमोग्राफी में यह संदेश जरूरीउत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है। उपद्रवियों के हौंसले बुलंद होने की एक वजह यह भी है। इसी वजह से धामी सरकार ने फैसला लिया कि किसी भी घटना के बाद सख्त से सख्ती कार्रवाई ही होगी।

    दो और उपद्रवी पकड़े, अब तक 44 गिरफ्तार

    बनभूलपुरा के उपद्रव से जुड़े 42 आरोपित गुरुवार तक गिरफ्तार हो चुके थे। शुक्रवार को पुलिस ने इंदिरानगर ठोकर निवासी अजीम और नई बस्ती निवासी शाहाबुद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एक दिन पहले पांच युवकों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।