सीएम धामी ने कहा, 2014 से पहले वर्ग विशेष के लिए बनती थी योजनाएं, अब गरीब और पिछड़ों के लिए
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने काठगोदाम सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अब एक नई कार्य संस्कृति विकसित हो चुकी है। जिसमें हर वर्ग का उत्थान हो रहा है। कोरोना काल में गरीब का चूल्हा न बुझे इसलिए खाद्यान योजना चालू की गई।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र में मोदी नेतृत्व की सरकार आने के बाद पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है। 2014 से पहले वर्ग विशेष के लिए योजनाएं बना करती थी, लेकिन मोदी सरकार में गरीब, पिछड़े और सीमांत के लिए योजनाएं बनती हैं। पहले तुष्टिकरण के लिए सिर्फ एक परिवार देश की राजनीति को चलाता था। लेकिन अब सबका साथ-सबका विकास एजेंडा लागू है।
केंद्र में मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर गुरुवार दोपहर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने काठगोदाम सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अब एक नई कार्य संस्कृति विकसित हो चुकी है। जिसमें हर वर्ग का उत्थान हो रहा है। जनधन योजना, उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना समेत अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन सरकार कर रही है। कोरोना काल में गरीब का चूल्हा न बुझे, इसलिए खाद्यान योजना चालू की गई।
उत्तराखंड में 60 लाख लोगों इससे लाभान्वित हो रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण का रिकार्ड भी भारत ने बनाया। सीएम धामी ने कहा कि मोदी सरकार में आतंकी, जेहादी और अलगाववादी डरते हैं। क्योंकि, इन्हें पता है कि अगर अंशाति फैलाने के बाद अगर दूसरे देश में जाकर छुप गए तो भारत की सेना वहां भी घुसकर मारेगी। मोदी के नेतृत्व में ऐसा करके दिखाया गया है। अब हमले का जवाब देने के लिए सेना को सरकार से पूछना नहीं पड़ता।
सीएम ने कहा कि सशक्त नतृत्व के करण ही पूर्वोत्तर से लेकर पश्चिम तक राष्ट्रवाद की धारा बह रही है। कश्मीर में धारा 370 खत्म कर दो निशान से मुक्ति दिलाने वाली भाजपा सरकार ही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता कहता था कि मंदिर वहीं बनाएंगे। अब मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गर्भगृह की आधारशिला भी रख दी।
उत्तराखंड को एक लाख करोड़ से ज्यादा: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीते पांच साल में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में एक लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाओं को शुरू किया। 400 करोड़ से केदारपुरी को भव्य रूप दिया जा रहा है। कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी को स्मार्ट सिटी बनाने को दो हजार करोड़ का पैकेज मिला है। टनकपुर बागेश्वर रेल के ब्राडगेज सर्वे को 29 करोड़ दिए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।