Wild Wisdom Global Challenge : सीबीएसई की इस पहल से बच्चे वन्यजीवों के रहन-सहन से होंगे रूबरू
Wild Wisdom Global Challenge केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने छठी से नौवीं कक्षा के लिए द वाइल्ड लाइफ विज्डम ग्लोबल चैलेंज की शुरुआत की है। जिसके जरिए बच्चों को जंगल की जिंदगी और वन्यजीवों के संबंध में नजदीक से रूबरू कराया जाएगा।

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : Wild Wisdom Global Challenge : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने छठी से नौवीं कक्षा के लिए 'द वाइल्ड लाइफ विज्डम ग्लोबल चैलेंज' की शुरुआत की है। जिसके जरिए बच्चों को जंगल की जिंदगी और वन्यजीवों के संबंध में नजदीक से रूबरू कराया जाएगा। इसके लिए हर बच्चे को 20 रुपये का शुल्क चुकाना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 अगस्त तक चलेगी।
ऑनलाइन मोड में होगा चैलेंज
वाइल्ड विज्डम ग्लोबल चैलेंज ऑनलाइन मोड में होगा। जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को वन्यजीवों के रहन सहन, प्रकृति के बारे में जागरूक करना होगा। चैंलेज क्विज पर आधारित होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
सीबीएसई ने चैलेंज के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथियां निर्धारित की है। डायरेस्टर एकेडमिक्स जोसेफ इमेनुअल की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बनाया गया है कि तैयारी के लिए अप्रैल से सितंबर तक का समय प्रस्तावित है। जबकि स्कूल चैलेंज अक्टूबर 2021 और इंटरनेशनल लेवल चैलेंज दिसंबर 2021 में प्रस्तावित है।
ऐसे करें पार्टिसिपेट
इच्छुक स्कूल क्विज में भाग लेने के लिए https://quiz.wwfindia.org/register पर रजिस्टे्रशन कर सकेंगे। प्रत्येक विद्यार्थी की 20 रुपये की फीस ऑनलाइन मोड में ही जमा करनी होगी। प्रतिभाग करने वाले स्कूलों को सीबीएसई को किसी तरह का कोई दस्तावेज या प्रमाण पत्र भेजने की जरूरत नहीं होगी।
यहां लें मदद
यदि चैलेंज के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इसके लिए डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया : 011-41504709 या 9958982352 पर कॉल करनी होगी। इसके अलावा लिंक
https://quiz.wwfindia.org/wwq/contact.aspx या ई-मेल wildwisdom@wwfindia.net पर भी संपर्क साधा जा सकेगा।
Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।