एनसीईआरटी की किताब 'फिरकी बच्चों की' के लिए कविता लिखने, ड्राइंग बनाने का मौका, 30 तक भेजें रचनाएं
यदि आपके बच्चे की उम्र एक से बारह वर्ष तक के बीच है और उसे कविता लिखने ड्राइंग बनाने का शौक है तो ये खबर आपके काम की है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) को अपनी पुस्तक फिरकी बच्चों की के लिए ऐसे ही बच्चों की जरूरत है।
हल्द्वानी, जेएनएन : यदि आपके बच्चे की उम्र एक से बारह वर्ष तक के बीच है और उसे कविता लिखने, ड्राइंग बनाने का शौक है तो ये खबर आपके काम की है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) को अपनी पुस्तक 'फिरकी बच्चों की' के लिए ऐसे ही बच्चों की जरूरत है।
दरअसल, एनसीईआरटी द्वारा बच्चों में रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए साल में दो बार यानी जून और दिसम्बर में 'फिरकी बच्चों की' नाम से पुस्तक प्रकाशित की जाती है। प्राथमिक स्तर के बच्चों की इस पुस्तक में साहित्यिक ग्रन्थों (कविता और गद्य) का समावेश किया जाता है। इसके अलावा इस पुस्तक में बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों का भी अलग स्थान निर्धारित है। पुस्तक में जाने माने लेखकों के अलावा बच्चों की रचनाएं भी प्रकाशित की जाती रही है। इसके जरिये बच्चों में पढ़ने की क्षमता को विकसित करना है।
देखो मैंने क्या बनाया
'देखो मैंने क्या बनाया' यह खंड किताब का एक अभिन्न हिस्सा है। जिसमें बच्चों द्वारा बनाए गए चित्र प्रकाशित किये जाते हैं।
ऐसे मिलेगा आइडिया
यदि आप अपने बच्चे की रचना इस पुस्तक में देखना चाहते हैं लेकिन कांसेप्ट आपको समझ नहीं आ रहा है तो इसके लिए एनसीईआरटी की वेबसाइट का सहारा लिया जा सकता है। ncert.nic.in/dee/firkee-magazine. php.In से आपको बेहतर आइडिया मिल जाएगा।
ऐसे लें हिस्सा
आप रचनाएं एमएस वर्ड फ़ाइल में लिखकर पीडीएफ फॉर्मेट में जमा कर सकते हैं। वहीं ड्राइंग को जेपीजी (JPG) फॉर्मेट में भेजना होगा। सभी रचनाएं initialliteracy.ncert@gmail.com पर भेजी जा सकती हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
अपनी रचना भेजने के दौरान बच्चे का नाम और मोबाइल नंबर जरूर भेजें। बिना नाम वाले आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। ध्यान रहे कार्य बच्चे द्वारा ही किया गया हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।