नानकमत्ता से शुरू होगी हेली सेवा, डैम में स्पोर्ट्स गतिविधियों को देंगे बढ़ावा : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने नानकमत्ता को विकसित करने का संकल्प दोहराया। जनमिलन कार्यक्रम में उन्होंने नानकमत्ता से हेली सेवा शुरू करने की घोषणा की। सीए ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, खटीमा : मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने नानकमत्ता को विकसित करने का संकल्प दोहराया। जनमिलन कार्यक्रम में उन्होंने नानकमत्ता से हेली सेवा शुरू करने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि नानकमत्ता गुरुद्वारे से देशभर के सिख समाज का अटूट रिश्ता है। यहां विदेशों से भी श्रद्धालु मत्था टेकने व अरदास को पहुंचते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेली सुविधा शुरू करने के ठोस प्रयास होंगे। नानकसागर डैम में वाटर स्पोट्र्स गतिविधियां शुरू कराई जाएंगी। उन्होंने पूर्णागिरि धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए खटीमा में विश्राम गृह बनाने एवं मेलाघाट में छठ पूजा घाट के निर्माण की घोषणा भी की।
आज खटीमा में शहीदों को नमन करेंगे सीएम
खटीमा के शहीद आंदोलनकारियों की स्मृति में हर साल एक सितंबर को यहां पुरानी तहसील परिसर में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित होता है। खटीमा से विधायक निर्वाचित होने के बाद पुष्कर धामी भी हर साल इस कार्यक्रम में शामिल होते रहे हैं। वह यहां पर शहीद स्मारक का निर्माण की मांग वर्षों से करते रहे हैं। इसके लिए वह पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों को भी यहां लाने का प्रयास करते रहे मगर संयोग नहीं बन सका। अब धामी खुद प्रदेश के मुखिया की कुर्सी पर आसीन हैं। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए खटीमा पहुंच भी चुके हैं। माना जा रहा है कि बुधवार को कार्यक्रम के दौरान वह बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। प्रशासन भी आयोजन की तैयारियों में जुटा है। राज्य आंदोलन में खटीमा के शहीदों में धर्मानंद भट्ट, गोपी चंद, परमजीत सिंह, भगवान सिंह, प्रताप सिंह, सलीम व रामपाल शामिल हैं।
मुख्यमंत्री आज टनकपुर-बनबसा में
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को चम्पावत के टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में रहेंगे। वह दोपहर में बनबसा के जगबुढ़ा पुल से टनकपुर तक रोड शो करेंगे। जिसके बाद वह टनकपुर गांधी मैदान में विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि सीएम 12 बजे बनबसा के जगबुढ़ा पुल पहुंचेगे। जिसके बाद वह कार से टनकपुर तक रोड शो करेंगे। सवा बजे गांधी मैदान टनकपुर पहुंचकर विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे। बाद में जनसंवाद एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। यहीं से सीएम देहरादून को रवाना होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।