Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएनबी से छह लाख के चेक गायब, दिनेशपुर से निकले 4.20 लाख रुपये

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 20 Mar 2019 06:30 AM (IST)

    हल्द्वानी महानगर में भवन निर्माण के लिए पीएनबी के खाते में रुपये डलवाने को लगाए गए छह लाख के चेक गायब हो गए हैं।

    पीएनबी से छह लाख के चेक गायब, दिनेशपुर से निकले 4.20 लाख रुपये

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: महानगर में भवन निर्माण के लिए पीएनबी के खाते में रुपये डलवाने को लगाए गए छह लाख रुपये के चेक गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। गायब चेकों में से 4.20 लाख रुपये दिनेशपुर के एक बैंक से निकाले गए हैं। इसका पता लगने पर परेशान पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति का पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। उसका महानगर में भवन निर्माण का काम चल रहा है। भवन निर्माण के लिए उसने अपने रिश्तेदार से छह लाख रुपये के चेक लिए। ये चेक खाते में रुपये जमा कराने के लिए पीएनबी की मुख्य शाखा में दिए गए। कई दिन तक खाते में रुपये नहीं पहुंचे तो व्यक्ति ने बैंक जाकर पता किया। जांच में पता चला कि पीएनबी में जमा कराए गए चेक गायब हो गए हैं। इनमें से कुछ चेक से 4.20 लाख रुपये दिनेशपुर के एक बैंक से कैश हो गए हैं। कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने पीएनबी प्रबंधन पर मिलीभगत कर चेक गायब करने व रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीएनबी प्रबंधन कराएगा जांच

    हल्द्वानी: पीएनबी की मुख्य शाखा के प्रबंधक प्रयाग जैन ने बताया कि मथुरा प्रसाद नाम के एक खाताधारक ने आनंद बल्लभ कश्मीरा नाम के व्यक्ति के छह लाख रुपये के तीन चेक अपने खाते में ट्रासफर के लिए हमारे बैंक में लगाए थे। एंटर स्टेटस में ट्राजेक्शन के लिए लगाए गए तीनों चेक गायब हो गए। सोमवार को इनमें से 4.20 लाख के दो चेक मथुरा प्रसाद के नाम से बैंक की दिनेशपुर शाखा से कैश हो गए हैं। मंगलवार को यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। दो दिन से ऑफिशियल टूर में होने के कारण मैं बाहर था। शाम को ही हल्द्वानी पहुंचा। बुधवार को छुट्टी होने के बावजूद बैंक खुलवाकर इस प्रकरण को जाच की जाएगी।