11 सूत्रीय मांगों को लेकर चम्पावत विकास संघर्ष समिति ने निकला मशाल जुलूस
सोमवार देर शाम समिति के लोगों व व्यापारियों ने नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मशाल जुलूस निकाल कर अपना विरोध जताया। मंगलवार को आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि जिले के समग्र विकास के लिए ज्वलंत मांगें उठाई गई है।
संवाद सहयोगी, चम्पावत : चम्पावत विकास एवं संघर्ष समिति का अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत है। समिति के लोगों ने सोमवार देर शाम मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि जिले के समग्र विकास के लिए ज्वलंत मांगें उठाई गई हैं। सरकार को शीघ्र मांगों का निस्तारण करना चाहिए।
समिति के अध्यक्ष बसंत तड़ागी ने बताया कि चम्पावत जिला मुख्यालय में प्रशासनिक रूप से स्वीकृत बेस चिकित्सालय को वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर पदों का सृजन करने, मुख्यालय में अलग से एआरटीओ कार्यालय खोलने, खेल स्टेडियम स्वीकृत करने, आइटीआइ के अनावश्यक ट्रेडों में परिवर्तन कर नए व्यवसायिक टे्रडों की स्वीकृति देने, राजकीय पॉलीटेक्निक चम्पावत में सिविल इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, फार्मेसी, फैशन डिजाइनिंग, आइटी एवं कम्प्यूटर टेड्रों को मंजूरी देने, नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज के लिए पदों का सृजन करने, चम्पावत नगर के मध्य स्थित जेल की भूमि को अन्यत्र स्थानांतरित कर जेल की भूमि पर इंडोर स्टेडियम एवं सांस्कृतिक मंच निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने, तल्ला देश मंच में महाविद्यालय की स्वीकृति प्रदान करने एवं धौन से द्यूरी मोटर मार्ग का विस्तार कर चल्थी तक मोटर मार्ग की स्वीकृति प्रदान करने की मांग समिति के एजेंडे में हैं। उक्त मांगें जब तक पूरी नहीं होती समिति आंदोलन करती रहेगी।
इसी को लेकर सोमवार देर शाम समिति के लोगों व व्यापारियों ने नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मशाल जुलूस निकाल कर अपना विरोध जताया। इस मौके पर संयोजक हरेंद्र बोरा, राजेंद्र पुनेठा, हेतराम, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, चम्पावत अध्यक्ष विजय चौधरी, अन्नु अधिकारी, भूपेंद्र सिंह महर, नवल जोशी, सतीश जोशी, मोहन चौधरी, किशन सिंह, राम सिंह मनराल, रमेश पुनेठा, सुरेश उप्रेती, विनोद वर्मा, गिरीश चौधरी, पूरन सिंह, प्रयाग राय, प्रह्लाद नेगी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।