भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की सियासी मुश्किलें बढ़ीं
हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की सियासी मुश्किलें बढ़ गई हैं। डॉ निशंक के नामांकन को याचिका के माध्यम से हाईकोर्ट में चुनौत
नैनीताल, जेएनएन । हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की सियासी मुश्किलें बढ़ गई हैं। डॉ निशंक के नामांकन को याचिका के माध्यम से हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई सोमवार के लिए नियत की है।
देहरादून के मनीष वर्मा ने याचिका दायर कर कहा है कि डॉ. निशंक द्वारा नामांकन के साथ दिए गए हलफनामे में बतौर पूर्व मुख्यमंत्री मिले सरकारी आवास व अन्य सुविधाओं के बकाए को लेकर तथ्य छिपाया है। लिहाजा नामांकन निरस्त करने की मांग की है। न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक सिंह की एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद अगली सुनवाई सोमवार के लिए नियत की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।