Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Class 12th Result 2022: चम्पावत के लोहाघाट में रिया जुकारिया ने 96.4 प्रतिशत के साथ स्कूल किया टॉप

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 12:46 PM (IST)

    CBSE Class 12th Result 2022 Updates होली विजडम स्कूल सीबीएसई 12 का परिणाम आने के बाद से खुशी का माहौल है। प्रिंस गोस्वामी ने 95.6% अंकों के साथ द्वित ...और पढ़ें

    Hero Image
    CBSE Class 12th Result 2022 रिजल्ट आने के बाद स्कूल में जश्न का माहौल है।

    जागरण संवाददाता, लोहाघाट (चम्पावत): CBSE Class 12th Result 2022 जिले के लोहाघाट क्षेत्र के मानेश्वर स्थिति होली विजडम स्कूल सीबीएसई 12 का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा रिया जुकरिया ने 96.4% अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया। जबकि प्रिंस गोस्वामी ने 95.6% अंकों के साथ द्वितीय, पारस से भट्ट ने 95% अंकों के साथ तृतीय, वत्सला खर्कवाल ने 94.2% के साथ चौथा, अंकित शर्मा ने 93.6% अंकों के साथ पांचवा, तुषार ओली ने 93.4% अंकों के साथ छठा, मोहम्मद आसीम ने 92,8% अंकों के साथ सातवां तथा दीपांशु पांडेय ने 92.6 अंकों के साथ आठवां स्थान प्राप्त किया। रिजल्ट आने के बाद स्कूल में जश्न का माहौल है। छात्र-छात्राओं ने आपस में खुशी का इजहार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई का 12th सेकेंड टर्म का परिणाम सुबह 10 बजे जारी हो गया है। एसएमएस, डिजिलॉकर आदि की सहायता से भी सीबीएसई टर्म 2 के रिजल्ट देखा जा सकता है। वेबसाइट क्रैश न हो इसके लिए डिजिलाकर में रिजल्ट की व्यवस्था की गई है।

    विद्यार्थी डिजिलॉकर पर जाकर अकाउंट बनाएं। यहां पर रिजल्ट के साथ-साथ मार्कशीट भी उपलब्ध कराई जाएगी। अंकतालिका के लिए विद्यार्थियों को पिन दर्ज करने की जरूरत होगी, ये पिन स्कूलों द्वारा दिया जाएगा।

    विद्यार्थी यहां देखें परिणाम

    12वीं के परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट cbresults.nic.in के साथ ही निम्न वेबसाइटों पर भी देखा जा सकता है। 

    cbse.digitallocker.gov.in

    cbse.gov.in

    parikshasangam.cbse.gov.in

    Umag App