Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्‍नी और दोस्‍त संग नैनीताल घूमने आया पति, अचानक पहुंच गया अस्‍पताल; व्हाट्सएप चैट से हुआ सनसनीखेज खुलासा

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 08:56 PM (IST)

    नैनीताल में पत्नी और उसके दोस्त द्वारा पति पर हमला करने का मामला सामने आया है। सीजेएम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सौरभ राठौर नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और उसके दोस्त ने मिलकर उसे मारने की साजिश रची थी। व्हाट्सएप चैट से अवैध संबंधों का खुलासा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पति पर हमला करने पर पत्नी व दोस्त पर मुकदमा दर्ज। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। तल्लीताल थाना पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर नैनीताल घूमने आए पति की शिकायत पर पत्नी व उसके दोस्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    कानपुर जिले के मथुरा नगर, गंगागंज, पनकी निवासी सौरभ राठौर की ओर से सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें बताया कि 22 मई 2024 को वह अपनी पत्नी, बहन तथा अन्य के साथ नैनीताल घूमने आए और गेठिया क्षेत्र के होटल में ठहरे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 मई की रात पहली मंजिल के कमरे में गए तो पत्नी खाना लेकर आई। सौरभ की पत्नी व बहन ऊपर के कमरे में थे। सोने के बाद जब सौरभ को होश आया तो वह सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती था। उसके दाएं हाथ की कलाई कटी थी, पूछने पर पत्नी के दोस्त गौरव ने बताया कि वह सीढ़ी से गिरने के दौरान चाकू लगने से चोटिल हो गया था।

    जब सौरभ नैनीताल के गेठिया अपार्टमेंट पहुंचा तो पत्नी ने बताया कि उसने गुस्से में शीशे पर मारने से चोट आई। पत्नी व दोस्त के चोट लगने के अलग-अलग कारण बताने पर सौरभ को शक हुआ।

    दोस्त के साथ पत्नी की अश्लील वाट्सएप चैट ने खोला राज

    घटना के दो दिन बाद सौरभ को बच्ची के खेलते समय दवाई दिखी तो पत्नी से छीन ली, कानपुर लौटने के पांच-छह दिन बाद सौरभ के ताऊ ने गौरव को अज्ञात व्यक्ति से बात करते सुना कि उसने ही सौरभ का हाथ काट दिया था, लेकिन बहन के आने की वजह से बच गया।

    इसके बाद सौरभ ने पत्नी का मोबाइल चेक किया तो वाटसएप चैट में गौरव के साथ अश्लील चैट देखी, अस्पताल के पर्चे की फोटो व बिल डिलीट करने के बाद वह मायके चली गई। सौरभ के अनुसार अवैध संबंधों के कारण पत्नी व उसके दोस्त ने उसे रास्ते से हटाने के लिए हत्या करने का प्रयास किया। जब गौरव से बात की तो वह झगड़ा कर जान से मारने की धमकी देने लगा।

    सौरभ के अनुसार वाटसएप चैट से पता चला कि पत्नी व उसके दोस्त ने उसे मारने की साजिश रची। इस मामले में19 अक्टूबर 2024 को ज्योलीकोट चौकी में शिकायती पत्र दिया लेकिन छह माह तक जांच के नाम पर पुलिस टालमटोल करती रही।

    13 मई 2025 को एसएसपी नैनीताल को प्रार्थना पत्र दिया। प्रधानमंत्री को भी शिकायती पत्र भेजा। जब कार्रवाई नहीं हुई तो सौरभ ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया, कोर्ट ने उसे स्वीकार करते हुए तल्लीताल थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे में प्राथमिकी से संबंधित पत्रावली कोर्ट में पेश करने को कहा है।

    एसओ रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सौरभ की पत्नी व उसके दोस्त के विरुद्ध चोट पहुंचाने, मारपीट व गालीगलौज करने की धारा में मामला दर्ज किया है। जांच ज्योलीकोट चौकी प्रभारी को सौंपी गई है।