Nainital: भवाली में अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में गिरी कार, दो लोग गंभीर रूप से घायल
नैनीताल रोड पर एक कार 50 फीट गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार युवक और युवती बाल-बाल बच गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। युवती ने बताया कि सड़क पर अचानक पशुओं का झुंड आने से उसने कार पर से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। दोनों को मामूली चोटें आई हैं।
जागरण संवाददाता, नैनीताल। नगर के नैनीताल रोड में एक कार अनियंत्रित होकर 50 फिट गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार युवक-युवती बाल-बाल बच गए। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी।
पुलिस जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर 3 बजे श्यामखेत निवासी नवीन चंद्र व दुगई स्टेट निवासी नवजोत सेंट्रो कार संख्या यूके 05 ए 2513 से सेनिटोरियम से भवाली की ओर आ रहे थे। कार नवजोत चला रही थी।
तभी कोतवाली से पहले सामने पशुओं का झुंड आने से नवजोत ने कार से नियंत्रण खो दिया। जिससे कार अनियंत्रित होकर 50 फिट गहरी खाई में गिर गई। गनीमत रही हादसे में दोनो बाल-बाल बच गए। हालांकि दोनो को हल्की चोटे आई है। दोनो को सीएचसी भवाली ले जाया गया।
सीएचसी के प्रभारी डा रमेश ने बताया दोनो घायलों को हल्की चोटे आई थी। जिस पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को छुट्टी दे दी गईं। एसएसआई आसिफ खान ने बताया कि थाने के गेट से कुछ दूरी पर एक कार खाई में गिर गई।
कार चला रही युवती ने छलांग लगाकर जान बचाई। जबकि युवक कार के साथ नीचे गिर गया। हादसे के बाद दोनो घायलों को अस्पताल पहुचाया गया। दोनो युवक-युवती ठीक है। जिन्होंने वाहन के सामने अचानक पशुओं के झुंड के आने से दुर्घटना होने की बात बताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।