Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital Accident: नैनीताल में 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, यूपी के पांच लोगों की दर्दनाक मौत

    By naresh kumarEdited By: riya.pandey
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 09:06 PM (IST)

    Nainital Road Accident बाघनी निवासी श्याम सिंचाई नहर में पानी जोड़ने के लिए बाघनी पुल के नीचे गधेरे में उतरा हुआ था। जहां पहुंच क्षतिग्रस्त कार व लोगों के शव पड़े देख उसे होश उड़ गए। उसने तत्काल इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों की सूचना आपदा कंट्रोल रूप में मिलने के बाद कोटाबाग पुलिस के एसआइ रमेश पंत सहित प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम मौके की ओर रवाना...

    Hero Image
    नैनीताल घूमने आए रामपुर के पांच दोस्तों की कार खाई में गिरी

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। Nainital Road Accident: जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर देवीपुरा-सौड़ मार्ग पर बाघनी क्षेत्र में विलासपुर के पर्यटकों की कार करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में वाहन सवार पांचों पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला प्रशासन, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर बमुश्किल शवों को खाई से निकाल हल्द्वानी भेजा। हादसे की वजह और समय फिलहाल साफ नहीं हो सकी है।

    कार व शव देख ग्रामीण के उड़ गए होश

    जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर बाघनी निवासी श्याम सिंचाई नहर में पानी जोड़ने के लिए बाघनी पुल के नीचे गधेरे में उतरा हुआ था। जहां पहुंच क्षतिग्रस्त कार व लोगों के शव पड़े देख उसे होश उड़ गए। उसने तत्काल इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी।

    ग्रामीणों की सूचना आपदा कंट्रोल रूप में मिलने के बाद कोटाबाग पुलिस के एसआइ रमेश पंत सहित प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम मौके की ओर रवाना हो गई। नैनीताल से करीब 55 किमी की दूरी तय कर मौके पर पहुंची टीम ने बमुश्किल खाई में उतरी। जहां टीम को पांच शव पड़े मिले।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    पुलिस के साथ पर्यटकों को तलाशते हुए उनके स्वजनों ने मौके पर पहुंचे मृतकों की शिनाख्त की। एसडीएम प्रमाेद कुमार ने बताया कि रेस्क्यू अभियान चलाकर शवों को खाई से निकाल लिया गया है। जिनको हल्द्वानी भिजवाया जा रहा है।

    मृतकों के नाम व पता

    नाम - उम्र - निवासी

    1. रवि प्रताप सिंह पुत्र बलवीर सिंह - 27 वर्ष -  बिजली फार्म बिलासपुर, रामपुर
    2. सुखमीत सिंह  पुत्र इकबाल सिंह - 27 वर्ष - बिजली फार्म बिलासपुर, रामपुर
    3. जगरुप सिंह पुत्र अमरीक सिंह - 27 वर्ष - ग्राम रतनपुर बिलासपुर, रामपुर
    4. गुरु सेवक सिंह पुत्र मलकीत सिंह - 26 वर्ष - बारादरी बिलासपुर, रामपुर
    5. जगजीत सिंह पुत्र जीव सिंह - 23 वर्ष - सिकरौरा बिलासपुर, रामपुर

    कब हुआ हादसा बना है संशय

    बाघनी क्षेत्र में पांच लोगों की जान लेने वाला हादसा कब हुआ इसकों लेकर संशय बना हुआ है। मृतकों के स्वजनों के अनुसार पांचों दोस्त घूमने के लिए गुरूवार को नैनीताल आए हुए थे। उनके घर से निकलने की रात से ही फोन नहीं लग रहे थे। ऐसे में स्वजनों को उनकी चिंता सताने लगी। स्वजनों ने शुक्रवार सुबह से ही सभी की तलाश शुरू कर दी।

    एसडीएम ने बताया कि जिस स्थान पर वाहन गिरा है गधेरे में उतरकर भी आसानी से देख पाना संभव नहीं है। हादसा कब हुआ अभी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। गुरुवार रात से सभी के फोन बंद होने के कारण हादसा गुरुवार को ही होने की संभावना जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का समय स्पष्ट हो पाएगा।

    करीब ढाई घंटे चला रेस्क्यू

    बाघनी क्षेत्र में खाई में गिरी कार और मृतक तक पहुंचने के लिए रेस्क्यू टीम को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना के बाद करीब साढ़े तीन बजे एसडीएम नैनीताल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद कोटाबाग पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंच गई। मगर खाई गहरी होने के कारण टीम को घटनास्थल तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। किसी तरह खाई में उतरने के बाद करीब ढाई घंटा तक रेस्क्यू अभियान चलाकर शवों को सड़क तक पहुंचाया गया।

    रेस्क्यू में ये रहे शामिल

    एसडीएम प्रमोद कुमार, सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी, एसओ कालाढूंगी नंदन सिंह रावत, कोटाबाग चौकी इंचार्ज रमेश पंत, परमजीत सिंह, मनोज कुमार राजस्व, पुलिस, एसडीआरएफ समेत ग्रामीण भी जुटे रहे।

    यह भी पढ़ें - नैनीताल घूमने गए रामपुर के पांच दोस्तों की खाई में गिरी कार, मौत; प्रशासन, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया शव