Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्द्वानी-भीमताल रोड पर सुसाइड प्वांट पर खाई में गिरी कार, एक की मौत, तीन घायल

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 23 May 2021 08:49 AM (IST)

    भीमताल के सुसाइड प्वांइट के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना वहां से गुजर रहे राहगीरों ने भीमताल थाना को दी। जानकारी मिलने ...और पढ़ें

    Hero Image
    हल्द्वानी-भीमताल रोड पर सुसाइड प्वांट पर खाई में गिरी कार, एक की मौत, तीन घायल

    भीमताल, जागरण संवाददाता : भीमताल के सुसाइड प्वांइट के पास देर रात 12 बजे के करीब एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना वहां से गुजर रहे राहगीरों ने भीमताल थाना को दी। जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोरा फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे और खाई में पड़े चार लोगों को रेस्क्यू कर निकाला। घायलों को एंबुलेंस 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य ले जाया गया। जहां दो व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर 108 के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर ले जाने के दौरान ही गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

    शनिवार देर रात करीब 12 बजे एक कार से हल्द्वानी-भीमताल रोड पर सुसाइड प्वांट के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में ललित मोहन जोशी पुत्र श्री श्रीकृष्ण जोशी उम्र 28 वर्ष निवासी नगला पंतनगर जनपद उधम सिंह नगर, हरेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी गांधीनगर बिंदुखत्ता लालकुआं जनपद नैनीताल, नंदा बल्लभ भट्ट पुत्र श्री माधवानंद भट्ट उम्र 53 वर्ष निवासी 17 एकड़ शास्त्री नगर बिंदुखत्ता थाना लाल कुआं जनपद नैनीताल और गणेश दत्त भट्ट पुत्र श्री टीका दत्त भट्ट उम्र 54 वर्ष निवासी 17 एकड़ शास्त्री नगर बिंदुखत्ता लालकुआं जनपद नैनीताल सवार थे। हादसे की सूचना रहगीरों ने तत्काल पुलिस को दी।

     

    जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोरा फोर्स के साथ तत्कल घटनास्थल पहुंचे और खाई में पड़े लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद चारों घायलों को कार से निकाला गया। उन्हें एंबुलेंस 108 की मदद से सीएचसी भेजा गया। जहां दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। घायलों को ले जाने के दाैरान ही गणेश दत्त भट्ट पुत्र श्री टीका दत्त भट्ट उम्र 54 वर्ष निवासी 17 एकड़ शास्त्री नगर बिंदुखत्ता लालकुआं जनपद नैनीताल की मौत हो गई। 

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें