Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल बस ने मारी टक्कर, सड़क किनारे पलटते हुए गड्ढे में गिरी कार

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 16 Oct 2018 04:27 PM (IST)

    हल्द्वानी के रामपुर रोड पर नेक्सा शोरूम के सामने स्कूल बस ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से कार खाई में जा गिरी। कार में सवार दो यात्री और चालक सुरक्षित हैं।

    Hero Image
    स्कूल बस ने मारी टक्कर, सड़क किनारे पलटते हुए गड्ढे में गिरी कार

    नैनीताल (जेएनएन): हल्द्वानी के रामपुर रोड पर नेक्सा शोरूम के सामने स्कूल बस ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से कार खाई में जा गिरी। कार में सवार दो यात्री और चालक सुरक्षित हैं। हालांकि हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। पुलिस मौके पर पंहुच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को दोपहर दो बजे बिठौरिया हल्द्वानी निवासी एस एस भाकुनी दो यात्रियों को लेकर रुद्रपुर जा रहे थे। हल्द्वानी से कुछ दूर निकलते ही रामपुर रोड पर नेक्सा शोरूम के सामने पीछे से आ रही स्कूल बस ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर चार मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही चालक बस लेकर भाग गया। वहीं राहगीरों व स्थानीय लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ और खाई में पानी नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।