डिवाइडर से टकराई मुरादाबाद से दोस्तों संग रामनगर घूमने आए युवकों की कार, बीटेक के छात्र की मौत
मुरादाबाद से दोस्तों के साथ रामनगर घूमने आ रहे युवकों की कार टांडा के पास डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में आदित्य नामक एक बीटेक छात्र की मौत हो गई जो परिवार का इकलौता बेटा था। दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जासं, रामनगर। मुरादाबाद से दोस्तों के साथ रामनगर घुमने आए युवकों की कार टांडा गांव में डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार युवक की मौत हो गई। मृतक परिवार का इकलौता लड़का था।
दुर्घटना में कार सवार दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत नाजूक होने पर उन्हें हायर सेंटर ले जाया गया। तीसरे युवक को कोई चोट नहीं आई।पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव को घर ले गए। मृतक के पिता प्रशिक्षण केंद्र मुरादाबाद में पुलिस विभाग में तैनात हैं।
शुक्रवार की रात उत्तर प्रदेश के ग्राम मोरा मुस्तकम नियर गुरुराम राय विद्यालय काजीपुरा मुरादाबाद निवासी आदित्य ठाकुर उम्र 22 पुत्र सतेंद्र सिंह अपने दोस्त
अभय पुत्र अशोक कुमार, ध्रुव पुत्र राजीव व एक अन्य युवक के साथ कार से रात 12 के बाद रामनगर के लिए निकले थे। शनिवार की तड़के तीन से चार बजे के बीच रामनगर से चार किलोमीटर पहले टांडा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीच में डिवाइडर से टकराई और पलट गई।
रात में आस-पास के लोगों ने कार से युवकों को बाहर निकाला। कार में ही आदित्य की मौत हो गई थी। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी। जबकि अभय व ध्रुव घायल हो गए। पीरूमदारा पुलिस की मदद से दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कार में एक और युवक सवार था, जो बाल-बाल बच गया है। उसे बिल्कुल भी चोट नहीं आई है। मृतक आदित्य मुरादाबाद के एक कालेज से बीटेक कर रहा था। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह घर का एकलौता था। उसकी एक छोटी बहन है। घटना के बाद सुबह मृतक के स्वजन भी मोर्चरी पहुंच गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।