Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: दो दिन से लापता छात्रा का पेड़ से लटका मिला शव, पुल‍िस मान रही आत्‍महत्‍या

    पटवारी जीवन मेहता ने बताया कि शनिवार को स्वजन ने स्थानीय कॉलेज में कक्षा नौ में पढ़ रही काजल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार को उसका शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। स्वजन की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

    By khemraj verma Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 23 Dec 2024 12:16 PM (IST)
    Hero Image
    दो द‍िन से लापता छात्रा का म‍िला शव।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, भीमताल। ओखलकांडा के ग्राम सभा पतलिया के तोक निगलानी निवासी गोपाल दत्त की 14 वर्षीय बेटी काजल मेलकानी का शव संदिग्ध हालात में पेड़ पर फंदे से लटकता म‍िला। वह 20 दिसंबर से लापता थी। राजस्व पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटवारी जीवन मेहता ने बताया कि शनिवार को स्वजन ने स्थानीय कॉलेज में कक्षा नौ में पढ़ रही काजल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार को उसका शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। स्वजन की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

    क्‍या बोले प‍िता? 

    पिता गोपाल दत्त मेलकानी ने कहा कि उनकी बेटी को घर में कोई परेशानी नहीं थी। कुछ दिनों से वह चिढ़चिढ़ी नजर आ रही थी। विधायक राम सिंह कैड़ा ने छात्रा के मौत के कारणों का पता लगाने के लिए एसडीएम से वर्ता की।

    यह भी पढ़ें: मुस्लिम छात्रों को नमाज के लिए दी आधे दिन की छुट्टी, स्पष्टीकरण के बाद शिक्षक निलंबित

    यह भी पढ़ें: पुलिस ने नए साल के लिए जारी किया प्लान, नववर्ष में सभी रूट रहेंगे डायवर्ड; निर्देश जारी