Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकट के दावेदारों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कटाक्ष, बोले फिलहाल नो वैकेंसी

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 06 Jan 2019 07:14 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा में दावेदारों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन इससे पार्टी असहज महसूस करने लगी है।

    टिकट के दावेदारों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कटाक्ष, बोले फिलहाल नो वैकेंसी

    हल्द्वानी, जेएनएन : लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा में दावेदारों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन इससे पार्टी असहज महसूस करने लगी है। लगातार हो रही दावेदारी पर प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी लोकसभा सीटों पर नो वैकेंसी है। बाकी टिकटों का निर्णय भाजपा का पार्लियामेंट बोर्ड तय करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को कुमाऊं संभाग कार्यालय में आयेाजित बैठक के बाद भट्ट ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी में मंडल अध्यक्ष से लेकर कोई भी पदाधिकारी टिकट मांग सकता है। इसके बाद पार्टी संबंधित व्यक्ति के बारे में परीक्षण करती है, लेकिन टिकट फाइनल पार्लियामेंट बोर्ड ही करता है। इतना जरूर है कि टिकट मिलने के बाद कोई अनुशासनहीनता करता है तो इस पर पार्टी सख्त निर्णय लेती है। पार्टी अध्यक्ष ने यह बयान तब दिया है, जब भाजपा में कई नेताओं ने दावेदारी करने का दावा किया है। चार दिन पहले समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य भी नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर दावेदारी जता चुके हैं। इससे पहले विधायक व पूर्व मंत्री बंशीधर भगत ने भी तैयारी करते हुए टिकट की पेशकश कर दी है। कुछ अन्य नेताओं ने भी अपने-अपने स्तर से चर्चा की है। खुद अजय भट्ट का नाम भी चर्चा में है, लेकिन इसे लेकर भट्ट कहते हैं, मैंने आज तक कोई दावेदारी नहीं की और आगे भी नहीं करूंगा। पार्टी को जो भी उचित लगेगा, वह निर्णय करेगी।

    यह भी पढ़ें : नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट को लेकर सियासत तेज, भाजपा-कांग्रेस में बढ़ी हलचल