बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता बलूनी सीएम के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा की हरीश रावत जहां से चुनाव लड़ेंगे, उनके खिलाफ वह खड़े होंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार को घोटालों की सरकार बताया।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाने की महत्वाकांक्षा रखने वाले नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने एलान किया कि वह मुख्यमंत्री हरीश के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इस एलान के साथ ही बलूनी ने अपने टिकट की दावेदारी भी पुख्ता कर दी है।
पत्रकारों से बातचीत में बलूनी ने चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि सीएम हरीश रावत राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वह भी वहीं से चुनाव लड़ने को तैयार हैं। इसके लिए वह आलाकमान से मांग करेंगे।
पढ़ें-उत्तराखंड में 2020 तक हर घर से एक को सरकारी नौकरी
उन्होंने कहा कि वह ऐसा इसलिए करेंगे कि रावत ने राज्य की मूल भावनाओं को धूल-धूसरित कर दिया। इनकी सरकार में संवैधानिक संस्थाओं का ह्रास हुआ है। भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। तमाम तरह के घोटाले हो रहे हैं। इस सरकार ने आम आदमी की भावनाओं से खेला है। सीएम जिस विकास की बात कर रहे हैं। वह सब हवाई है।
पढ़ें: गाली-गलौज यात्रा बनकर रह गई भाजपा की परिवर्तन यात्रा: हरीश रावत
उन्होंने कहा कि आज भी अस्पतालों में डॉक्टर और स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। रोजगार के लिए ठोस नीति नहीं बनाई जा सकी। पर्यटन भी विकसित नहीं हो सका। केंद्र की मोदी सरकार जनकल्याणकारी योजनाएं बना रही है, लेकिन राज्य में कांग्रेस की सरकार इन योजनाओं के लागू नहीं कर रही है। जिससे जनता को केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।