Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता योगेश जोशी कांग्रेस में हुए शामिल, राहुल गांधी की न्याय गारंटी से प्रभावित होकर लिया ये निर्णय

    Uttarakhand Politics भारतीय जनता पार्टी के नेता और समाजसेवी योगेश जोशी सोमवार को कुसुमखेड़ा में आयोजित सभा में बड़ी संख्या में समर्थकों संग कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस में शामिल होने के योगेश जोशी ने कहा कि भाजपा सिर्फ भावनाओं संग खिलवाड़ करती है। इनका जनसरोकारों से कोई लेना-देना नहीं है। जरूरतमंद लोगों की मदद करना मेरा पहला कर्तव्य हैं।

    By Jagran News Edited By: Swati Singh Updated: Tue, 16 Apr 2024 03:56 PM (IST)
    Hero Image
    भाजपा नेता योगेश जोशी कांग्रेस में हुए शामिल, राहुल गांधी से हैं प्रभावित

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। भाजपा नेता और समाजसेवी योगेश जोशी सोमवार को कुसुमखेड़ा में आयोजित सभा में बड़ी संख्या में समर्थकों संग कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश जोशी व विधायक सुमित हृदयेश ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस में शामिल होने के योगेश जोशी ने कहा कि भाजपा सिर्फ भावनाओं संग खिलवाड़ करती है। इनका जनसरोकारों से कोई लेना-देना नहीं है। जरूरतमंद लोगों की मदद करना मेरा पहला कर्तव्य हैं।

    राहुल गांधी की गारंटी ने किया प्रभावित

    योगेश जोशी ने कहा कि राहुल गांधी की पांच न्याय गारंटी ने मुझे प्रभावित किया है। इसलिए कांग्रेस में रहकर जरूरतमंद लोगों के लिए और बेहतर करूंगा।

    योगेश की ऊर्जा का होगा सदुपयोग

    प्रकाश जोशी ने कहा कि पार्टी में योगेश की ऊर्जा का सदुपयोग होगा। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में उन्हें एक मजबूत साथी मिला है। छिमवाल ने कहा कि नए साथियों के जुड़ने से कांग्रेस और मजबूत होगी। संचालन कमल जोशी ने किया।

    ये लोग रहे मौजूद

    यहां जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, युकां अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, ललित जोशी, हेमंत बगड़वाल, मलय बिष्ट, विजय सिजवाली, हिमांशु जोशी,मधु सांगुड़ी, शोभा बिष्ट, कौशलेंद्र भट्ट आदि मौजूद थे।

    प्रकाश जोशी ने साधा बीजेपी पर निशाना

    कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश जोशी ने सोमवार को कुसुमखेड़ा से लेकर ऊधम सिंह नगर तक प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह जिस क्षेत्र में लोगों से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं। वहां के लोग मौजूदा सांसद अजय भट्ट से दो ही सवाल पूछ रहे हैं। पहला सांसद निधि का हिसाब और दूसरा क्षेत्र के विकास के लिए क्या काम किया। मगर भाजपा उम्मीदवार हिसाब और जवाब देने की बजाय ये कह रहे हैं कि उनकी गलतियों की सजा मोदी को मत देना।

    यह भी पढ़ें: सावधान! मतदान होने तक इन इलाकों पर रहेगी आयोग की विशेष नजर, तैयार की गई स्पेशल टीम