Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rudrapur news : भाजपा नेता संदीप कार्की की हत्या में फरार मुख्य आरोपित समेत दो गिरफ्तार

    भाजपा मंडल महामंत्री संदीप सिंह कार्की की शनिवार सुबह खनन पट्टे के विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाद में पुलिस ने मामले में हत्यारोपित ललित मेहता और उसके भाई दीपू तथा पिता मोहन सिंह मेहता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।

    By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 16 May 2022 10:23 AM (IST)
    Hero Image
    Rudrapur news : भाजपा नेता संदीप कार्की की हत्या में फरार मुख्य आरोपित समेत दो गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : ऊधमसिंहनगर जिले में खनन पट्टे के रास्ते को लेकर हुए विवाद के बाद भाजपा मंडल महामंत्री संदीप कार्की की गोली मारकर हत्या कर फरार मुख्य हत्यारोपित और उसके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार चल रहे उसके पिता की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शांतिपुरी नंबर तीन निवासी भाजपा मंडल महामंत्री संदीप सिंह कार्की की शनिवार सुबह खनन पट्टे के विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपित फरार हो गए थे। बाद में पुलिस ने मामले में हत्यारोपित ललित मेहता और उसके भाई दीपू तथा पिता मोहन सिंह मेहता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। इसके लिए पुलिस और एसओजी की चार टीम लगी हुई थी। साथ ही तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई संदिग्धों के साथ ही उनके नजदीकियों से भी पूछताछ की।

    इसके अलावा उत्तर प्रदेश और पर्वतीय क्षेत्रों में भी दबिश देकर उनके मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए गए थे। रविवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुख्य हत्यारोपित ललित मेहता और उसके भाई दीपू को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस उनसे गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस की एक टीम ललित के फरार चल रहे पिता की धरपकड़ में जुटी हुई है।