Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:48 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए कुमाऊं में अलर्ट जारी किया गया है। पशुपालन विभाग की टीमें पोल्ट्री फार्मों में मुर्गियों के सैंपल ले रही हैं। लगभग 447 पोल्ट्री फार्मों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और बाहरी राज्यों से मुर्गियों के परिवहन पर रोक लगा दी गई है। अभी तक कुमाऊं में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी । उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू होने के बाद कुमाऊं में अलर्ट जारी है। इस दौरान पशुपालन विभाग के अधिकारी सभी जिलों में टीमें बनाकर मुर्गियों की सीरो-सैंपलिंग कर रहे हैं। मंडल में करीब 447 कार्यरत पोल्ट्री में विशेष सर्तकता बरती जा रही है। जिसमें करीब साढ़े 45 लाख मुर्गियां है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
तीन दिन में करीब 282 मुर्गियों के ब्लड सैंपल लेकर आईवीआरआई (भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान) बरेली भेजे गए हैं। पशुपालन विभाग कुमाऊं में रेपिड रिस्पांस टीम बनाकर सीरो- सैंपलिंग कर रही हैं। रामपुर में बर्ड फ्लू का मामला सामने के बाद पूरे मंडल में अलर्ट जारी हो गया है। इस दौरान बाहरी राज्यों से मुर्गियों के परिवहन पर भी रोक लगा दी है।
इसके अलावा विभागीय टीम सभी जिलों में मुर्गियों के ब्लड सैंपल के साथ क्लोकल और ओरल सैंपल भी लिए जा रहे हैं। क्लोकल सैंपल से मुर्गी के मल की जांच होती है। वहीं ओरल सैंपल में मुर्गी के मुंह से सैंपल लिए जाते हैं। पशुपालन विभाग करीब तीन दिन से बर्ड फ्लू से बचाव के लिए सैंपलिंग कर रहा है।
विभागीय टीम कुमाऊं में कार्यरत 447 पोल्ट्री फार्म में पहुंचकर मुर्गियों व चूजों से सैंपल एकत्रित कर रही है। सभी जिलों से अब तक करीब 282 मुर्गियों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं। वहीं 93 मुर्गियों के क्लोकल सैंपल और 91 ओरल सैंपल लिए हैं। इन सभी सैंपल को प्रोसेस्ड कर बरेली स्थित आईवीआरआई भेजा जा रहा है। हालांकि अभी तक पूरे मंडल में बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं मिला है।
बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट है। कुमाऊं के सभी जिलों में टीम लगातार पोल्ट्री फार्म से मुर्गियों के सैंपल ले रही है। सभी सैंपल को प्रोसेस्ड कर आईवीआईरी बरेली भेजा जा रहा है। फिलहाल अभी तक कोई खतरा नहीं है। - डा. रमेश नितवाल, अपर निदेशक, पशुपालन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।