Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियन के समर्थकों को हाई कोर्ट से झटका, सीडी की कॉपी कोर्ट में पेश करने के निर्देश

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 25 Apr 2019 05:25 PM (IST)

    हाई कोर्ट ने हरिद्वार जिले के विधायक प्रणव चैम्पियन के समर्थकों की गिरफ्तारी से रोक सम्बंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए उनको कोई राहत नहीं दी।

    चैंपियन के समर्थकों को हाई कोर्ट से झटका, सीडी की कॉपी कोर्ट में पेश करने के निर्देश

    नैनीताल, जेएनएन । हाई कोर्ट ने हरिद्वार जिले के विधायक प्रणव चैम्पियन के समर्थकों की गिरफ्तारी से रोक सम्बंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए उनको कोई राहत नहीं देते हुए मंगलवार तक उनसे सीडी की ट्रांसलेशन कॉपी कोर्ट में पेश करने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झबरेड़ा के विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी वैजयंती माला ने 25 मार्च 2019 को रुड़की थाने में चैम्पियन के समर्थक पहल सिंह, फुरकान और पप्पू सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने एफआईआर में कहा है कि चैम्पियन के इन समर्थकों द्वारा मार्च में उनके खिलाफ व दलित समाज के लिए सेंट्रल पॉइंट होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जाति सूचक शब्द कहे, उनको बदनाम करने की पूरी कोशिश की गयी। इनके इस बयान से दलित वर्ग आहत हुआ है इनका मुख्य उद्देश्य समाज में जातिवाद फैलना है और इसकी सीडी भी बनाई गयी। इस एफआईआर के खिलाफ अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए इन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है ।जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की एकलपीठ ने इनको कोई राहत नहीं देते हुए इनके द्वारा बनाई गयी सीडी की ट्रांसलेट कॉपी मंगलवार को कोर्ट में पेश करने को कहा है।

    यह भी पढ़ें : हाई कोर्ट ने पूछा, प्रदूषण फैला रहीं फैक्ट्रियों को क्‍याें नहीं बंद किया गया, सरकार से मांगा जवाब