Nainital News: भीमताल बाजार में लाल निशान लगाए जाने के विरोध में व्यापारियों ने की बैठक
भीमताल में लोनिवि द्वारा बाजार मार्ग को चौड़ा करने के लिए लाल निशान लगाने पर व्यापारियों ने विरोध जताया है। व्यापारियों का कहना है कि इससे उनकी दुकानें और घर टूट जाएंगे जिससे रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से वार्ता कर वैकल्पिक समाधान निकालने की मांग की है। लोनिवि का कहना है कि यह मार्ग पहले से ही बना हुआ है और मुआवजा दिया जा चुका है।

जागरण संवाददाता, भीमताल। लोक निर्माण विभाग की तरफ से भीमताल बाजार मार्ग को चौड़ीकरण करने के लिए लगाए गए लाल निशान का विरोध शुरू हो गया है। इसके विरोध में भीमताल के व्यापारियों ने गुरुवार को मुख्य बाजार स्थित बाखली पर एकत्रित होकर लगाए गए लाल निशान का विरोध किया। जहां पर व्यापारियों ने निर्णय लिया कि लोनिवि, सिंचाई विभाग और सिडकुल विभाग के अधिकारियों से वार्ता करके इसका विकल्प निकालेंगे। जिससे उनकी दुकान एवं घर न टूटे।
भीमताल व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में भीमताल के व्यापारियों ने बाखली पर एकत्रित हुए। जहां पर बताया कि तल्लीताल क्षेत्र में लोनिवि की तरफ से सड़क चौड़ीकरण करने के लिए लाल निशान लगाया गया है। जिससे व्यापारियों में डर का भय है।
व्यापारियों ने कहा कि उनकी रोजीरोट के लिए दुकान का ही सहारा है। दुकानें टूटने से उनका कारोबार बंद हो जाएगा। जिससे वह बेरोजगार हो जाएंगे। ऐसी स्थिति को देखते हुए उनकी दुकानें न तोड़ी जाएं।
इस अवसर पर भीमताल व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जोशी, शरद पांडे, प्रवीण पटवाल, हिमांशु रौतेला, नितेश बिष्ट, आनंद मणि, धीरज जोशी, विनीत जोशी, मोहित रौतेला, भैरव दत्त भट्ट, गिरधारी भगवाल, भाष्कर भगवाल, भारत लोषाली व धन सिंह राणा आदि व्यापारी एवं दुकानदार उपस्थित रहे।
मार्ग को 12 मीटर चौड़ी करने की तैयारी
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार ने बताया कि मानसखंड योजना के तहत रानीबाग से मोतियापाथर तक टूलेन सड़क बनाई जानी है। इसके तहत भीमताल, खुटानी, चाफी, धारी, धानाचूली, पहाड़पानी, शहरफाटक एवं मोतियापाथर क्षेत्रों में परिसंपत्तियों को चिन्हित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यह मार्ग वर्ष 1980 से पहले ही काटी गई थी। जिसमें लोगों को मुआवजा भी दिया जा चुका है। बताया कि मुआवजा लेने के बाद निर्माण कार्य किया जाने वाले अतिक्रमण की श्रेणी में आएगा। बताया कि वंचितों को नियम के अनुसार मुआवजा भी दिया जाएगा। इसके बाद अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।