बाल विकास परियोजना हल्द्वानी ग्रामीण के तहत पंजीकृत 23 हजार लाभार्थी के राशन पर ग्रहण
आंगनबाड़ी केंद्रों और अनुसूचित जाति बाहुल्य केंद्रों के माध्यम से बंटने वाले टेक होम राशन पर बजट का ग्रहण लग गया है। बाल विकास परियोजना हल्द्वानी ग्रामीण के तहत पंजीकृत 23 हजार लाभार्थी इससे प्रभावित हो रहे हैं।

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : आंगनबाड़ी केंद्रों और अनुसूचित जाति बाहुल्य केंद्रों के माध्यम से बंटने वाले टेक होम राशन पर बजट का ग्रहण लग गया है। बाल विकास परियोजना हल्द्वानी ग्रामीण के तहत पंजीकृत 23 हजार लाभार्थी इससे प्रभावित हो रहे हैं। दिसंबर और फरवरी में इस योजना का लाभ अब तक लाभार्थियों को नहीं मिल पाया है।
टेक होम राशन योजना गर्भवतियों, धात्री महिलाओं और कम उम्र के बच्चों के पोषण के लिए चलाई जाती है। इसके तहत हर माह लाभार्थियों को स्थानीय दालें और अन्य पोषक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराए जाते हैं। हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र के 23 हजार महिलाएं और बच्चे इस योजना में शामिल हैं। जिन्हें हर माह 60 लाख रुपये की पोषक खाद्य बांटी जाती है। मगर बजट न मिलने से दिसंबर और फरवरी में यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी हल्द्वानी निवासी चंपा कोठारी ने बताया कि प्रयास यही है कि सभी लाभार्थियों को टेक होम राशन प्रतिमाह समय पर मिले। जनवरी में बजट मिलते ही राशन लाभार्थियों को दिया जा चुका है। फरवरी में भी बजट का इंतजार है।
291 केंद्र हो रहे संचालित
टेक होम राशन योजना हल्द्वानी ग्रामीण क्षेत्र के 291 केंद्रों के माध्यम से संचालित होती है। बाल विकास विभाग की ओर से इन केंद्रों को हर माह पोषक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। इनमें 231 पूर्ण और 60 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं।
यह मिलती है सामग्री
टेक होम राशन योजना से गर्भवती और धात्री महिलाएं व छह माह से छह साल तक के बच्चे लाभान्वित होते हैं। जहां बच्चों को प्रतिमाह 200 रुपये की खाद्य सामग्री दी जाती है वहीं, महिलाओं को 237.50 रुपये की खाद्य सामग्री मिलती है। बच्चों को दलिया, मूंग दाल, भुना चना, मूंगफली, गुड़ दिया जाता है। महिलाओं को दलिया, मंडुए का आटा, मूंग या चना दाल, गुड़ और आयोडीन युक्त नमक दिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।