Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जस्टिस वीके बिष्‍ट सबको कर दिए भावुक, पढिए क्‍या बोले फेयरवेल में

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 26 Oct 2018 03:18 PM (IST)

    नैनीताल हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश से सिक्किम हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाये गए जस्टिस वीके बिष्ट को हाईकोर्ट बार एसोशिएशन की ओर से भावभीनी विदाई दी गई।

    जस्टिस वीके बिष्‍ट सबको कर दिए भावुक, पढिए क्‍या बोले फेयरवेल में

    नैनीताल (जेएनएन)। नैनीताल हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश से सिक्किम हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाये गए जस्टिस वीके बिष्ट को हाईकोर्ट बार एसोशिएशन की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने एकस्वर में जस्टिस बिष्ट द्वारा सहयोग व आत्मीयता के लिए शुक्रिया अदा किया। अपने भावुक संबोधन में जस्टिस बिष्ट ने कहा कि उनके लिए हर व्यक्ति की मदद के लिए 24 घंटे दरबाजे खुले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कोर्ट रूम में कभी कभार गुस्से के लिए खेद जताते हुए कहा कि किसी की बुरी बात से अपनी दिनचर्या मत बिगाड़ें। किसी भी दुःख देने वाली बात से खुद को संचालित न करें। उन्होंने खुद को सामान्य घर का बताते हुए कहा कि नसीब ऊपर वाला लिखता है। उच्च पद पर के लिए परिश्रम से अधिक  ईश्वर की कृपा जरूरी है। उन्होंने अधिवक्ताओं को नसीहत दी कि कोई भी सताया इंसान हाइकोर्ट की दहलीज में आता है तो उसे ये महसूस नहीं होना चाहिए कि वह ठगा गया, ऐसा कोई काम न करें।  साथ ही कहा कि नैनीताल हाइकोर्ट की बतौर अधिवक्ता से लेकर न्यायाधीश की स्मृतियां हमेशा उनकी जहन में रहेंगी।

    इस अवसर पर हाईकोर्ट बार एशोसिएशन अध्यक्ष ललित बेलवाल, सचिव नरेन्द्र बाली, उपाध्यक्ष गौरा देवी देव, भुवनेश जोशी, पूर्व अध्यक्ष एसपीएस पंवार, डॉ महेंद्र पाल, डीके शर्मा, बीसी पांडेय, एमसी पांडेय,  बीडी कांडपाल,  सीएस कन्याल, सौरभ अधिकारी समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।