आज और कल में निपटा लें बैंक का काम, 31 से दो फरवरी तक बंद रहेंगे बैंक nainital news
अगर आपका बैंक से संबंधित कामकाज है और आप उसे टाल रहे हैं तो उसे आज या कल में ही निपटा लें। वरना काम टालने का यह रवैया आपको दिक्कत में डाल सकता है।
हल्द्वानी, जेएनएन : अगर आपका बैंक से संबंधित कामकाज है और आप उसे टाल रहे हैं तो उसे आज या कल में ही निपटा लें। वरना काम टालने का यह रवैया आपको दिक्कत में डाल सकता है। क्योंकि 31 जनवरी से दो फरवरी तक लगातार तीन दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। एसबीआइ मुख्य शाखा के मुख्य महाप्रबंधक एमएम मेहता ने बताया कि भारतीय बैंक संघ के साथ वेतन बढ़ोतरी की वार्ता विफल होने की वजह से बैंक यूनियनों ने 31 जनवरी व एक फरवरी को दो दिन के हड़ताल का एलान किया है। तीसरे दिन दो फरवरी को रविवार पड़ने के कारण बैंक बंद रहेगा। ऐसे में अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो 30 जनवरी तक निपटा लें।
मार्च-अप्रैल में फिर करेंगे हड़ताल
बैंक यूनियनों का कहना है कि अगर उनकी माग पर मार्च तक कोई फैसला नहीं आया तो बैंक कर्मचारी एक अप्रैल से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इससे पहले यूनियनों ने लगातार तीन दिन 11, 12 और 13 मार्च को भी हड़ताल करने का फैसला किया है।
यूनियन की ये हैं मांगें
- वेतन में कम से कम 20 फीसदी की वृद्धि की जाए।
- बैंकों में हफ्ते में स्थायी तौर पर पाच दिन ही काम हो।
- बेसिक पे में स्पेशल भत्ते का विलय हो।
- एनपीएस खत्म की जाए।
- परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार हो।
- स्टाफ वेलफेयर फंड का परिचालन लाभ के आधार पर बंटे।
- रिटायर होने पर मिलने वाला लाभ आयकर से बाहर हो।
- कॉन्ट्रेक्ट और बिजनेस करेस्पाडेंट के लिए समान वेतन हो।
यह भी पढ़ें : टांडा जंगल में राहगीरों ने हाईवे पार करते हुए बाघ को देखा, जंगल में लगे कैमरे में भी को चुके हैं ट्रैप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।