Banbhoolpura Encroachment : तैयारी शुरू होते ही माहौल गर्म, सर्द मौसम में धरने पर बैठे सैकड़ों, पुलिस बल तैनात
Banbhoolpura नैनीताल हाई कोर्ट ने रेलवे की 78 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए 4365 भवनों को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। बुधवार को रेलवे व प्रशासनिक अमला बनभूलपुरा में पूरे लावलश्कर के साथ उतरेगा।
जासं, हल्द्वानी: Banbhoolpura Encroachment : सर्द मौसम के बीच बनभूलपुरा का अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू होते ही माहौल गर्म है।
कोई अतिक्रमण को ध्वस्त करने को सही ठहरा रहा तो कोई बचाव में बोल रहा है। लेकिन हाई कोर्ट के सख्त आदेश के आगे किसी की नहीं चलने वाली है। कार्रवाई के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। वहीं कार्रवाई के विरोध में थाने के बाहर सैकड़ों लोग धरने पर बैठ गए।
रेलवे अतिक्रमण को लेकर हो रहे प्रदर्शन में लोगों के साथ विधायक सुमित हृदेश, अब्दुल मतीन सिद्दीकी व शोएब अहमद भी धरने पर बैठे हैं।
पांच चौराहे से बनभूलपुरा का रास्ता ब्लॉक
रेलवे भूमि को लेकर पिलर लगाने की कार्रवाई के तहत पांच चौराहे से बनभूलपुरा का रास्ता ब्लॉक किया है। रेलवे बाजार, नया बाजार एवं ताज चौराहे के आसपास के क्षेत्र की दुकानें बंद की गई हैं।
बुधवार को रेलवे व प्रशासनिक अमला बनभूलपुरा में पूरे लावलश्कर के साथ उतरेगा। पिलर लगाने के साथ ही अतिक्रमण पर लाल निशान लगाए जाएंगे। हाई कोर्ट ने रेलवे की 78 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए 4365 भवनों को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। साथ ही प्रशासन व पुलिस से सहयोग करने के लिए कहा है।
बुधवार से रेलवे पिलर लगाने के बाद मुनादी कराना शुरू कर देगा
सोमवार को रेलवे व प्रशासन की बैठक में तय हुआ था कि बुधवार से रेलवे पिलर लगाने के बाद मुनादी कराना शुरू कर देगा। इसी क्रम में आज पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के अधिकारी स्थानीय प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ बनभूलपुरा पहुंचेंगे। जहां तक अतिक्रमण टूटना है, वहां पिलर लगाए जाएंगे।
साथ ही उन पर लाल रंग लगाया जाएगा। एक से दो दिन तक यह कार्रवाई चलेगी। इसके बाद रेलवे अगली कार्रवाई की ओर बढ़ेगा। रेलवे के एडीआरएम विवेक गुप्ता के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे से कार्रवाई शुरू की जाएगी। प्रशासन व पुलिस से सुरक्षा मांगी गई है। साथ ही जीआरपी भी मौजूद रहेगी।
पिलर बंदी व मुनादी को लेकर भारी विरोध की आशंका
पीएसी तैनात, भारी विरोध की आशंका को लेकर अलर्ट बनभूलपुरा में पिलर बंदी व मुनादी को लेकर भारी विरोध की आशंका है। सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है। खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं।
पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। बनभूलपुरा में बाजार बंद का एलान बनभूलपुरा में आज बाजार बंद का एलान हो गया है। कारोबारियों, दुकानदारों व कर्मचारियों ने एक दिन विरोध में बाजार बंद करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि घर बचाने के लिए सब लोग एकजुट होकर आगे आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।