उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर रोक जारी, गुरुवार को भी होगी हाई कोर्ट में सुनवाई
नैनीताल हाई कोर्ट में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मामले की सुनवाई हुई, जिसमें चुनाव प्रक्रिया पर रोक बरकरार है और अगली सुनवाई गुरुवार को होगी। राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि आरक्षण नियमानुसार किया गया है, जिसके लिए 9 जून को नियमावली बनी, 11 जून को आरक्षण रोटेशन जारी हुआ और 14 जून को गजट नोटिफिकेशन हुआ।
Nainital High Court File Photo.
जागरण संवाददाता, नैनीताल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मामले में हाई कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। फिलहाल चुनाव प्रक्रिया पर रोक जारी है। मामले में गुरुवार को भी सुनवाई जारी रहेगी।
पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर हाई कोर्ट की रोक बरकरार है। बुधवार को राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के समक्ष पक्ष रखकर कहा कि 9 जून को सरकार ने नियमावली बनाई थी। 11 जून को आरक्षण रोटेशन जारी किया था और उसका गजट नोटिफिकेशन 14 जून को हो गया था। आरक्षण नियमानुसार तय किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।