बागेश्वर निवासी बीआरओ जवान की सड़क दुर्घटना में मौत, अरुणाचल प्रदेश में थी तैनाती
मदन मोहन तिरुवा 40 वर्ष पुत्र दीवान राम अरुणांचल प्रदेश में ग्रीफ में तैनात थे। वह बीआरओ में टेक्नीकल जेसीबी चालक थे। गत बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : अरुणांचल प्रदेश में बीआरओ में तैनात एक जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। उसके निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जवान का शव अभी गांव नहीं पहुंच सका है। जिससे ग्रामीण और परिजनों को उसका इंतजार है।
नगर पंचायत कपकोट के वार्ड नंबर दो निवासी मदन मोहन तिरुवा 40 वर्ष पुत्र दीवान राम अरुणांचल प्रदेश में ग्रीफ में तैनात थे। वह बीआरओ में टेक्नीकल जेसीबी चालक थे। गत बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे ड्यूटी के दौरान पहाड़ टूटकर नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। बीआरओ से उनके परिजनों को फोन पर दुर्घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद क्षेत्र शोक की लहर दौड़ गई है।
परिजनों ने बताया कि वह गत माह अवकाश पर घर आए थे। उनकी मां, पत्नी और तीन बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार मृतक जवान के तीन भाइयों में वह सबसे छोटे थे। मिलनसार स्वभाव होने के कारण उन्हें सभी अच्छा मनाते थे। इधर, एसओ मदन लाल ने बताया कि जवान का शव शुक्रवार की देर शाम या फिर शनिवार की सुबह तक पहुंचने की उम्मीद है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।