Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागेश्‍वर न‍िवासी बीआरओ जवान की सड़क दुर्घटना में मौत, अरुणाचल प्रदेश में थी तैनाती

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Thu, 25 Mar 2021 05:44 PM (IST)

    मदन मोहन तिरुवा 40 वर्ष पुत्र दीवान राम अरुणांचल प्रदेश में ग्रीफ में तैनात थे। वह बीआरओ में टेक्नीकल जेसीबी चालक थे। गत बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे ...और पढ़ें

    Hero Image
    जवान का शव शुक्रवार की देर शाम या फिर शनिवार की सुबह तक पहुंचने की उम्मीद है।

    जागरण संवाददाता, बागेश्वर : अरुणांचल प्रदेश में बीआरओ में तैनात एक जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। उसके निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जवान का शव अभी गांव नहीं पहुंच सका है। जिससे ग्रामीण और परिजनों को उसका इंतजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर पंचायत कपकोट के वार्ड नंबर दो निवासी मदन मोहन तिरुवा 40 वर्ष पुत्र दीवान राम अरुणांचल प्रदेश में ग्रीफ में तैनात थे। वह बीआरओ में टेक्नीकल जेसीबी चालक थे। गत बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे ड्यूटी के दौरान पहाड़ टूटकर नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। बीआरओ से उनके परिजनों को फोन पर दुर्घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद क्षेत्र शोक की लहर दौड़ गई है।

    परिजनों ने बताया कि वह गत माह अवकाश पर घर आए थे। उनकी मां, पत्नी और तीन बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार मृतक जवान के तीन भाइयों में वह सबसे छोटे थे। मिलनसार स्वभाव होने के कारण उन्हें सभी अच्छा मनाते थे। इधर, एसओ मदन लाल ने बताया कि जवान का शव शुक्रवार की देर शाम या फिर शनिवार की सुबह तक पहुंचने की उम्मीद है।

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें