Azadi Ka Amrit Mahotsav : उत्तराखंड में बनेंगे 1392 अमृत सरोवर, नैनीताल जिले में काम कराने में वन विभाग पिछड़ा
भूमिगत जल स्तर में बढ़ोतरी जल संरक्षण के मकसद से हर जिले में 75 अमृत महोत्सव बनाने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत राज्य में 1392 अमृत सरोवर (Amrit Sar ...और पढ़ें

किशोर जोशी, नैनीताल : आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के अंतर्गत राज्य में 1392 अमृत सरोवर (Amrit Sarovar) बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। जबकि नैनीताल जिले में लक्ष्य 75 के सापेक्ष 90 सरोवर बनाए जाएंगे। जिसमें से दस अगस्त तक 20 सरोवर का काम पूरा होना है जबकि अब तक चार का काम पूरा हो चुका है। जिले में सरोवर बनाने में वन विभाग पिछड़ा है।
भूमिगत जल स्तर में बढ़ोतरी, जल संरक्षण व जल संवर्धन, बारिश के पानी को रोकने के मकसद से मोदी सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर जिले में 75 अमृत महोत्सव बनाने का निर्णय लिया है। इसकी मॉनिटरिंग के लिए भारत सरकार स्तर से लेकर जिला व ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारियों की तैनाती करने के साथ ही विभागों की जवाबदेही तय की गई है।
मुख्य सचिव के स्तर से हर सप्ताह विडियोकांफ्रेंनसिंग के माध्यम से योजना की प्रगति की समीक्षा की जा रही है। जिलों में 15 अगस्त तक भी सरोवरों का काम पूरा करने का टारगेट तय है। इसकी एप के माध्यम से ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है। एक सरोवर के लिए एक कार्मिक की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित कार्मिक की ओर से ही प्रगति की रिपोर्ट रोजाना अपडेट की जानी है।
ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 1392 अमृत सरोवर के लक्ष्य के सापेक्ष 764 में काम शुरू हो चुका है जबकि 135 सरोवर तैयार हो चुके हैं। अल्मोड़ा में 67 पर काम शुरू होने के साथ 12 पर काम पूरा हो गया है। बागेश्वर में 48 में नौ चमोली में 77 के सापेक्ष 8, चंपावत में 63 के सापेक्ष 13, देहरादून में 70 के सापेक्ष 10, पौड़ी गढ़वाल में 59 के सापेक्ष 13, पिथौरागढ़ में 59 के सापेक्ष 19, रुद्रप्रयाग में 69 के सापेक्ष 6, टिहरी में 60 के सापेक्ष 11, ऊधमसिंह नगर में 64 के सापेक्ष 17 तथा उत्तरकाशी में 66 के सापेक्ष 15 , नैनीताल में 45 के सापेक्ष चार, हरिद्वार में 59 के सापेक्ष 21 में काम पूरा हो चुका है।
मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल डॉ संदीप तिवारी के अनुसार जिले में 131 सरोवर बनाए जाने हैं। 45 इलाकों में जगह चिन्हित की जा चुकी है जबकि चार का काम पूरा हो गया है। 10 अगस्त तक 20 सरोवरों का निर्माण पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि काम की प्रगति की रोज अपडेट ली जा रही है। ग्रामीणों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है।
स्वतंत्रता सेनानी व शहीदों के गांव को प्राथमिकता
डीडीओ नैनीताल व जिला नोडल अधिकारी अमृत सरोवर गोपाल गिरी गोस्वामी ने बताया कि नैनीताल जिले में अमृत सरोवर बनाने का काम मिशन मोड में किया जा रहा है। स्वतंत्रता सेनानी व शहीदों के गांव को मिनी झील बनाने के चयन में प्राथमिकता दी गई है।
नैनीताल जिले में आठ करोड़ से बन रहे हैं सरोवर
नैनीताल जिले में करीब आठ करोड़ की लागत से सरोवर बनने हैं। हर सरोवर की जल क्षमता 10 हजार घन मीटर जबकि सरोवर को न्यूनतम एक एकड़ या 20 नाली भूमि पर बनाया जाना है। जिले में आठ करोड़ से अधिक की लागत आंकी गई है। हरीशताल समेत चार स्थानों पर सरोवर का काम पूरा हो गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।