Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल रोड पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्‍कूटी, ऑटो चलवाने वाले युवक की मौत nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jan 2020 01:39 PM (IST)

    दोस्तों के साथ पहाड़ से लौट रहे युवक की स्कूटी अनियंत्रित होकर भुजियाघाट के पास खाई में गिर गई। घटना काे देखने वाले आसपास के लोग और राहगीरों में हड़कंप मच गया।

    नैनीताल रोड पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्‍कूटी, ऑटो चलवाने वाले युवक की मौत nainital news

    हल्द्वानी, जेएनएन : दोस्तों के साथ पहाड़ से लौट रहे युवक की स्कूटी अनियंत्रित होकर भुजियाघाट के पास खाई में गिर गई। घटना काे देखने वाले आसपास के लोग और राहगीरों में हड़कंप मच गया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में पहुंची पुलिस ने काफी मशक्‍कत के बाद रेस्‍क्‍यू कर घायल युवक को खाई से निकाला। उपचार के लिए उसे हल्‍द्वानी के सुशीला तिवारी हाॅस्पिटल भेज दिया गया। जहां चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पोस्‍टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। सुरेश लालकुआं-रुद्रपुर रोड पर ऑटो चलवाता था। सुरेश के निधन के बाद ऑटो चालकों ने दोनों रूटाें पर टेंपो का संचालन रोक दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसओ काठगोदाम नंदन रावत ने बताया कि बिन्दुखत्ता निवासी सुरेश भट्ट उम्र 32 साल शनिवार अपरान्‍ह चार बजे के करीब दोस्तों संग पहाड़ से लौट रहा था। अन्य बाइकों से सवार साथी आगे निकल गए थे। उनके साथ हाेने के चक्‍कर में सुरेश की स्कूटी भुजियाघाट के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जैसे-तैसे घायल को बाहर निकालकर एसटीएच भिजवाया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्‍टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। सुरेश की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

    यह भी पढ़ें : रामनगर में पिता और पुत्र ने सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ किया दुष्कर्म

    यह भी पढ़ें : चर्चित आइएफएस संजीव चतुर्वेदी ने चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की ईमानदारी खड़े किए सवाल