Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छेड़खानी का विरोध करने पर घर में घुस कर किया हमला, मुकदमा लिखने से कतरा रही पुलिस

    लालकुआं क्षेत्र के नगीना कॉलोनी में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवकों ने घर में घुसकर परिवार के आधा दर्जन लोगों पर हमला बोल दिया।

    By Edited By: Updated: Thu, 07 May 2020 08:32 AM (IST)
    छेड़खानी का विरोध करने पर घर में घुस कर किया हमला, मुकदमा लिखने से कतरा रही पुलिस

    लालकुआं, जेएनएन : क्षेत्र के नगीना कॉलोनी में छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवकों ने घर में घुसकर परिवार के आधा दर्जन लोगों पर हमला बोल दिया। हमले में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना की तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय जांच शुरू कर दी है। बुधवार को नगीना कॉलोनी क्षेत्र में निवास करने वाली आसमा पत्‍‌नी आशिक अली ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि गत दिवस कुछ युवक उनके घर के आगे उनके परिवार की बच्ची पर अश्लील इशारे व टिप्पणी कर रहे थे जिसका परिवार के लोगों ने विरोध किया। इसके बाद लाठी-डंडों से लैस होकर आए आधा दर्जन से अधिक युवकों ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दंपती समेत आठ लोग घायल

    हमले में आसमां, उसका पति आशिक, जेठानी रिहाना बेगम, मेहरून्निसा, भतीजी सन्नो, भतीजा गुलजार अहमद और जेठ छेदा अहमद घायल हो गए। मारपीट में घायल आसमा, रेहाना बेगम और गुलजार अहमद को गंभीर अवस्था में हल्द्वानी चिकित्सालय भेज दिया गया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। इधर कोतवाल सुधीर कुमार का कहना है कि पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। इसके बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।

    चिकन बनाने काे लेकर दोस्‍त पर हमला

    रामनगर में चिकन बनाने को लेकर हुए विवाद में चार युवकों ने अपने ही दोस्त पर हमला कर किया। मारपीट में चोटिल युवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलवार को देर शाम दिलवर शाह, सोनू थाप, सागर व पंकज अपने दोस्त शिवलालपुर निवासी अंशुमन बेंजामिन के साथ लुटाबड़ गाव गए। गाव में एक बगीचे में वह चिकन बनाने लगे। इस बीच अंशुमन की अपने साथियों से चिकन बनाने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते लाठी डंडे निकल गए। चारों युवकों ने अंशुमन पर हमला कर दिया। झगड़े की सूचना पर कोतवाली से पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपित युवकों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली के एसएसआइ जयपाल चौहान ने बताया कि चारों आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें : विश्वभारती की स्थापना रामगढ़ में करना चाहते थे गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर