Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमाऊं विवि कार्य परिषद के निर्वाचित सदस्यों के चयन की प्रकिया पूरी , जानें किनका हुआ चयन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 14 Jun 2019 11:27 AM (IST)

    कुमाऊं विवि कार्य परिषद के चार निर्वाचित सदस्यों के चयन की प्रक्रिया हो गई विभिन्न पदों पर सदस्य चुने गए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कुमाऊं विवि कार्य परिषद के निर्वाचित सदस्यों के चयन की प्रकिया पूरी , जानें किनका हुआ चयन

    नैनीताल, जेएनएन : कुमाऊं विवि कार्य परिषद के चार निर्वाचित सदस्यों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। भाजपा नेता अरविंद पडियार, उक्रांद नेता प्रकाश पांडे एक बार फिर जबकि पूर्व दर्जा मंत्री केवल सती व अधिवक्ता कैलाश जोशी विवि की सर्वोच्च बॉडी कार्य परिषद के सदस्य पद के लिए चुन लिए गए हैं।
    गुरुवार को हरमिटेज भवन में चुनाव अधिकारी व कुलसचिव डॉ. महेश कुमार द्वारा विशेषज्ञ गढ़वाल विवि के प्रो. अरुण कुमार की मौजूदगी में निर्वाचन प्रक्रिया निपटाई गई। कुल 96 मतों में से 72 ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसके बाद संक्रमणीय प्रणाली के तहत मतगणना हुई। इसके तहत प्रत्याशियों को वरीयता क्रम में मत दिए जाते हैं। हर राउंड के मत का मूल्य अलग-अलग होता है। भाजपा नेता अरविंद पडियार सर्वाधिक 23 मत जबकि उक्रांद नेता प्रकाश पाडे 17 मत लेकर पहले ही राउंड में विजयी हो गए। पूर्व दर्जा मंत्री अल्मोड़ा निवासी केवल सती दूसरे राउंड में जबकि अधिवक्ता कैलाश जोशी तीसरे राउंड में निर्वाचित घोषित किए गए।
    जबकि पूर्व कार्य परिषद सदस्य अचिंत्यवीर सिंह व उक्रांद के वरिष्ठ नेता डॉ. सुरेश डालाकोटी को पराजय झेलनी पड़ी। इधर सीनेट सदस्य हुकुम सिंह कुंवर ने पूरी चुनाव प्रक्रिया को फिक्स करार दिया है। चुनाव प्रक्रिया निपटाने में उपकुलसचिव केआर भट्ट, अभिराम पंत, पीसी पांडे, प्रकाश पाठक शामिल रहे। अरविंद की जीत पर झूमे भाजपाई नैनीताल: पालिकाध्यक्ष पद पर चूके भाजपा नेता अरविंद पांडे ने एक बार फिर विवि कार्य परिषद में जीत दर्ज कर प्रबुद्ध वर्ग में पैठ होना साबित किया है।
    भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज जोशी, विकास जोशी, हरीश राणा, निखिल बिष्ट, मोहित साह, मोहित रौतेला, रवि कन्याल, वरिष्ठ नेता गोपाल रावत आदि ने हरमिटेज भवन पहुंचकर अरविंद को बधाई दी। उधर पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल ने प्रकाश पांडे को जीत की बधाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप