Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Army recruitment in Kumaon Regiment Center Ranikhet : 1354 में से 323 नौजवान दौड़ में सफल

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 16 Feb 2021 12:02 PM (IST)

    कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (केआरसी) मुख्यालय में भारतीय थल सेना की खुली भर्ती रैली के दूसरे दिन भी सीमांत पिथौरागढ़ जनपद के युवाओं ने हिस्सा लिया। तहसीलवार ...और पढ़ें

    Hero Image
    Army recruitment in Kumaon Regiment Center Ranikhet : 1354 में से 323 नौजवान दौड़ में सफल

    रानीखेत (अल्मोड़ा), जागरण संवाददाता : कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (केआरसी) मुख्यालय में भारतीय थल सेना की खुली भर्ती रैली के दूसरे दिन भी सीमांत पिथौरागढ़ जनपद के युवाओं ने हिस्सा लिया। तहसीलवार रैली में थल, मुनस्यारी व बेरीनाग तहसील के 1354 नौजवानों ने सैनिक बनने के लिए दौड़ लगाई। इनमें 323 सफल रहे। क्वालीफाई युवाओं ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में खुद को साबित करने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केआरसी के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में मंगलवार को प्रात: चार बजे से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई। गेट पर थल, मुनस्यारी व बेरीनाग के 1741 पंजीकृत युवा पहुंचे। प्रीहाइट टेस्ट के बाद 1354 नौजवान दौड़ में हिस्सा लेने मैदान में उतरे। इनमें 323 नौजवान सफल रहे। बुधवार यानी 17 फरवरी को भी पिथौरागढ़ जिले के नौजवानों को मौका मिलेगा। डीडीहाट, देवलथल, कनालीछीना तहसील केक युवा देशसेवा का जज्बा लिए दौड़ेंगे। 

    18 फरवरी को गंगोलीहाट व बंगापानी तहसील के युवा भर्ती में हिस्सा लेंगे। 19 को चंपावत जनपद की लोहाघाट, 20 को बाराकोट, 21 को पूर्णागिरि व पाटी तहसील, 22 को पिथौरागढ़ तहसील, 24 फरवरी को अल्मोड़ा जिले की अल्मोड़ा तहसील व भिकियासैंण, 25 को चौखुटिया, सल्ट व रानीखेत, 26 को द्वाराहाट, सोमेश्वर, जैंती व भनोली, 27 को बागेश्वर जिले की बागेश्वर तहसील व कांडा, एक मार्च को कपकोट व गरुड़, दो को ऊधम सिंह नगर की काशीपुर, बाजपुर, किच्छा व सितारगंज, तीन को जसपुर, गदरपुर व खटीमा, चार को नैनीताल जिले की नैनीताल व धारी तहसील, पांच को हल्द्वानी व रामनगर, छह को कोश्याकुटौली, बेतालघाट, कालाढुंगी व लालकुआं तहसील के युवा दौड़ेंगे। 

    वहीं सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए सात मार्च को अल्मोड़ा, आठ को बागेश्वर व नैनीताल, नौ को ऊधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के नौजवान हिस्सा लेंगे। 10 मार्च को अल्मोड़ा, बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर व नैनीताल जिले की तहसीलों के युवाओं को मौका दिया जाएगा। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर को रूट डायवर्ट रखा गया। मंगलवार को भी सभी चौपहिया वाहनों के लिए प्रात: सात बजे तक मुख्य बाजार वाली सड़क खुली रखी गई।

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें