Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: ढोकाने वाटर फॉल में एक और सैलानी की मौत, पहले भी जा चुकी है दो किशोरों की जान

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 04:26 PM (IST)

    अल्मोड़ा के ढोकाने झरने में एक और व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। मृतक अजय आर्या दिल्ली से थे और झरने में नहाने उतरे थे। एसडीआरएफ और पुलिस ने मिलकर शव को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने झरने पर आवाजाही प्रतिबंधित करने की मांग की है क्योंकि पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं। अजय का रानीखेत जाने का कार्यक्रम था लेकिन दुर्भाग्यवश वे ढोकाने चले गए।

    Hero Image
    ढोकाने वाटर फॉल में एक और ज़िंदगी हुई खत्म

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के ढोकाने क्षेत्र में स्थित वाटर फॉल क्षेत्र में एक और ज़िंदगी खत्म हो गई। नहाने उतरे युवक के वाटर फॉल से बाहर न आने पर हड़कंप मच गया। साथी ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ व पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर बामुश्किल शव को बाहर निकाला। पूर्व में भी अल्मोड़ा के दो किशोर वाटर फॉल में डूबकर जान गंवा चुके हैं। लगातार सामने आ रही घटना से स्थानीय लोगों ने वाटर फॉल पर आवाजाही सख्ती से प्रतिबंधित किए जाने की मांग उठाई है।

    रविवार को ताड़ीखेत ब्लॉक के शिवाली गांव निवासी अजय आर्या (45) पुत्र प्रकाश आर्या अपने चाचा के बेटे भड़गांव निवासी दीपांशु को साथ लेकर ढोकाने स्थित वाटर फॉल पहुंचे। दिल्ली में निजी कंपनी में कार्यरत अजय शाम करीब चार बजे के आसपास वाटर फॉल में नहाने उतर गया।

    चाचा के बेटे दीपांशु से फोटो और विडियो बनाने को कहा। काफि देर तक नहाने पर दीपांशु ने वापस चलने को कहा पर अजय ने कुछ देर और रुकने का हवाला दिया‌। दीपांशु के अनुसार काफि समय बीतने के बाद भी जब अजय बाहर नहीं आया तो सूचना आसपास के लोगों को दी।

    घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर क्वारब पुलिस व एसडीआरएफ छड़ा ईकाई की टीम मौके पर पहुंचे। टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर वाटर फॉल क्षेत्र से अजय के शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना मृतक के स्वजनों को भी भेज दी गई।

    क्षेत्रवासियों ने लगातार बढ़ रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त कर वाटर फॉल में आवाजाही प्रतिबंधित किए जाने की मांग उठाई है। इस दौरान एसडीआरएफ एसआई राम सिंह, आंनद राणा, गोपाल, अंकित सुयाल, कैलाश राम, नीरज परगाई, विपुल भट्ट, गणेश मेहरा, कृष्णा कार्की, अमित मिश्रा विक्रम सिंह, दिक्षय आदि मौजूद रहे।

    जाना था रानीखेत, मौत खींच लाई ढोकाने

    ढोकाने वाटर फॉल में हुई तीसरी घटना से हर कोई स्तब्ध है वहीं मृतक के साथ आए चाचा का बेटे दीपांशु का रो रो कर बुरा हाल है। दीपांशु के अनुसार ताऊ का बेटा अजय बेहद मिलनसार स्वभाव का था। शनिवार को ही वह दिल्ली से गांव पहुंचा और आज ही घुमने का मन बना लिया।

    बताया कि रानीखेत घुम्ने का प्रोग्राम भी तय हो गया था। कार से रानीखेत के लिए रवाना भी हुए पर अचानक रास्ते में अजय का मन बदल गया और ढोकाने पहुंच गए। जहां नहाने उतरे अजय की मौत हो गई। ऐसा लगता है की मौत ही अजय को वाटर फॉल तक खिंच लाई।