Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अभियुक्तों को राहत नहीं, हाई कोर्ट में टली सुनवाई

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 04:04 PM (IST)

    नैनीताल उच्च न्यायालय ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के अभियुक्तों पुलकित आर्या और सौरभ भास्कर को आजीवन कारावास की सजा के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई की। अदालत ने सरकार को आपत्तियां पेश करने का निर्देश दिया और कहा कि जिन पक्षकारों को दस्तावेज नहीं मिले उन्हें दिए जाएं। सरकार ने बताया कि सारे दस्तावेज उच्च न्यायालय में हैं। अंतिम सुनवाई 17 नवंबर को होगी।

    Hero Image
    हाई कोर्ट ने उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड पर सुनवाई की। आर्काइव

    जागरण संवाददाता, नैनीताल।  हाई कोर्ट ने उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के अभियुक्त पुलकित आर्या व सौरभ भास्कर को निचली अदालत से आजीवन कारावास की सजा दिये जाने को चुनौती देती याचिकाओं पर सुनवाई की।

    बुधवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र व न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ ने इस मामले में दायर याचिकाओं में आपत्ति पेश करने के निर्देश सरकार को दिए हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि जिन पक्षकारों को निचली अदालत के दस्तावेज प्राप्त नही हुए हैं, उन्हें दिए जाएं ताकि आगामी तिथि को मामले की सुनवाई हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि इस मामले के सारे दस्तावेज हाई कोर्ट में आ चुके है। जिस पर कोर्ट ने मामले की अंतिम सुनवाई हेतु 17 नवंबर की तिथि नियत कर दी है। कोर्ट के निर्णय के बाद फिलहाल अभियुकतों को किसी तरह की राहत नहीं मिली है।

    अभियुक्त पुलकित व सौरभ ने कोटद्वार एडीजे कोर्ट की ओर से 30 मई 2025 को अंकिता भंडारी की हत्या मामले में अभियुक्तों को धारा 302, 354 अ और 201 के तहत दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अभियोजन पक्ष की ओर से 47 गवाह पेश किए गए थे।

    अभियुक्तों की ओर से कहा गया है कि मामले में कोई प्रत्यक्षदर्शी गवाह पेश नहीं किया गया, अंकिता का शव कैनाल से बरामद हुआ था। सरकार की तरफ से कहा गया कि अभियुक्त पुलकित उसके दो अन्य साथियों की लोकेशन घटना स्थल पर पाई गई थी।

    फोरेंसिक जांच में भी इनकी लोकेशन घटनास्थल पर पाई गई। यही नहीं मृत्यु पूर्व अंकिता ने अपने व्हाट्सएप चैट में भी इसका जिक्र किया है। अभियुक्तों ने रिजार्ट के सीसीटीवी कैमरे बंद करा दिए गए और डीवीआर से भी छेड़खानी की।

    पौड़ी जिले के डोभ श्रीकोट की अंकिता भंडारी वनंत्रा रिसोर्ट ऋषिकेश में नौकरी करती थी, उसकी हत्या अभियुक्त रिजार्ट स्वामी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित ने चीला बैराज में धक्का देकर की थी। इस मामले में गिरफ्तारी के बाद से अभियुक्त जेल में बंद हैं।

    अंकिता के पिता ने भी दायर किया प्रार्थना पत्र

    नैनीताल: मृतका अंकिता के पिता ने भी हाई कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। जिसमें उनका कहना है कि अभियुक्तों की याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान उनका पक्ष भी सुना जाए। कोर्ट ने उनके प्रार्थना पत्र पर फिलहाल निर्णय नहीं दिया है, अलबत्ता सरकार को आपत्ति दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।