Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ankit Murder: माही के नौकर-नौकरानी बंगाल में गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर हल्द्वानी लाएगी पुलिस

    By Deep belwalEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Tue, 25 Jul 2023 08:16 AM (IST)

    Ankit Murder सोमवार को उसके नौकर-नौकरानी को बंगाल के मालदा जिले से पकड़ लिया गया है।कोबरा से अंकित को डसवाने वाली मास्टरमाइंट माही उर्फ डौली और उसका प्रेमी दीप कांडपाल शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़े थे। वहीं सपेरा रमेश नाथ 18 जुलाई को ही दबोच लिया गया था। पुलिस ने अंकित हत्याकांड में फरार सभी आरोपितों को 10 दिन में गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    Ankit Murder: माही के नौकर-नौकरानी पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Ankit Murder: पुलिस ने अंकित हत्याकांड में फरार सभी आरोपितों को 10 दिन में गिरफ्तार कर लिया है। माही के बाद सोमवार को उसके नौकर-नौकरानी को बंगाल के मालदा जिले से पकड़ लिया गया है।

    दोनों हत्यारोपितों को बंगाल की स्थानीय कोर्ट में पेशकर पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड भी हासिल कर ली है। कल देर रात या बुधवार सुबह तक पुलिस इन्हें पूछताछ के लिए हल्द्वानी लाएगी।

    18 जुलाई को ही दबोच लिया गया था सपेरा रमेश नाथ

    कोबरा से अंकित को डसवाने वाली मास्टरमाइंट माही उर्फ डौली और उसका प्रेमी दीप कांडपाल शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़े थे। वहीं, सपेरा रमेश नाथ 18 जुलाई को ही दबोच लिया गया था। अब पुलिस का फोकस फरार नौकर-नौकरानी को पकड़ना था। सोमवार को पुलिस ने बंगाल में दबिश दी और मालदा में रतुवा थानाक्षेत्र के हरिपुर गोपी गांव से नौकरानी ऊषा देवी व उसके पति राम अवतार को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां ऊषा पति व बच्चों के साथ अपनी भांजी (बहन की बेटी) के घर ठहरी थी। 18 जुलाई को ही वे यहां पहुंच गए थे। वहां उसने किसी को भी हत्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। सोमवार को नैनीताल पुलिस व एसओजी की टीम ने उसके घर पर दबिश दी तो स्वजन दंग रह गए।

    पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों को स्थानीय कोर्ट में पेशकर ट्रांजिट रिमांड हासिल कर ली है। अब इन्हें हल्द्वानी लाया जाएगा। इस पूरे मामले में पुलिस को हत्याकांड व उससे जुड़े सभी सवालों के जवाब सपेरे रमेश नाथ, माही व दीप कांडपाल के गिरफ्तार होते ही मिल चुके हैं।

    दो टीमों ने एक साथ दी दबिश

    नौकर व नौकरानी के पश्चिम बंगाल में होने की संभावना पर नैनीताल पुलिस की दो टीमों ने वहां डेरा डाल दिया था। उनकी लोकेशन मिलने पर सोमवार को दबिश दी गई। दोनों आरोपित फरार न हो जाएं, इसलिए दोनों टीमों ने एक साथ ऊषा देवी के मायके और भांजी के घर पर दबिश दी। भांजी के घर से ऊषा और राम अवतार को पकड़ लिया गया।

    टीम में ये थे शामिल

    एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज जगदीप नेगी, एसआइ बबीता, हेड कांस्टेबल, त्रिलोक रौतेला, सिपाही अशोक रावत, भानू प्रताप, ममता कांबोज। वहीं, हल्द्वानी में सर्विलांस टीम के कांस्टेबल अनिल गिरी भी बंगाल की टीम की मदद करते रहे।