Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्लेषण : कालाढूंगी-लालकुआं में भाजपा को एकतरफा बढ़त तो हल्द्वानी में मिली टक्कर

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 25 May 2019 05:48 PM (IST)

    नैनीताल जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर भाजपा आगे रही है। वोट प्रतिशत के लिहाज से देखें तो कालाढूंगी व लालकुआं से भाजपा को बड़ी बढ़त मिली। दोनों सीटों पर भाजपा 70 फीसद से अधिक वोट अपने पाले में लाकर जनता की नजरों में हीरो बनी है।

    विश्लेषण : कालाढूंगी-लालकुआं में भाजपा को एकतरफा बढ़त तो हल्द्वानी में मिली टक्कर

    हल्द्वानी, जेएनएन : नैनीताल जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर भाजपा आगे रही है। वोट प्रतिशत के लिहाज से देखें तो कालाढूंगी व लालकुआं से भाजपा को बड़ी बढ़त मिली। दोनों सीटों पर भाजपा 70 फीसद से अधिक वोट अपने पाले में लाकर जनता की नजरों में हीरो बनी है। कांग्रेस के लिहाज से देखें तो उसे चारों खाने चित की स्थिति झेलनी पड़ी। भाजपा व कांग्रेस के वोटों के बीच सबसे कम मार्जिन हल्द्वानी विधानसभा सीट पर है। यहां भाजपा ने 50.1 प्रतिशत वोट प्राप्त किए हैं, जबकि कांग्रेस 47.7 फीसद मत प्राप्त करने में कामयाब रही। इस विधानसभा सीट पर 89,922 मत पड़े थे, जिसमें दोनों दलों के बीच महज 2216 मतों का अंतर है। भीमताल व नैनीताल में भी भाजपा का वोट प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में बढ़ा है। हल्द्वानी में कम मार्जिन के लिए मुस्लिम वोटर कांग्रेस के लिए अहम साबित हुए। मुस्लिम बाहुल्य 38 बूथों पर कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने 20,770 मत प्राप्त किए हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट 4123 वोट लाने में कामयाब रहे। खास बात यह भी रही कि पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में भाजपा-कांग्रेस दोनों का मत प्रतिशत बढ़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने इन 38 बूथों पर बनाई बढ़त

    कुष्ठ रोग आश्रम धर्मशाला, ललित आर्य इंटर कॉलेज कक्ष एक से छह, प्राथमिक विद्यालय रेलवे बाजार कक्ष एक, कन्या हाईस्कूल गांधीनगर कक्ष चार, प्राथमिक विद्यालय कक्ष एक से पांच, जूनियर हाईस्कूल बनभूलपुरा कक्ष एक से तीन, जीजीआइसी बनभूलपुरा कक्ष एक से चार, प्राथमिक विद्यालय बनभूलपुरा कक्ष एक से सात, जीजीआइसी इंदिरानगर कक्ष एक-दो, मदरसा नैनीताल पब्लिक स्कूल कक्ष एक-दो, निशान मेमोरियल पूमावि इंदिरानगर कक्ष दो-छह, जीआइसी इंदिरानगर कक्ष तीन, चार, छह, आठ।

    विधानसभा वार भाजपा-कांग्रेस को मिले मत (प्रतिशत)

    विधानसभा क्षेत्र    भाजपा              कांग्रेस

    लालकुआं     56094 (71.0)    19625 (24.9)

    भीमताल        34383 (59.1)    19724 (33.9)

    नैनीताल        34171 (56.8)     22970 (38.2)

    हल्द्वानी         45076 (50.1)     42860 (47.7)

    कालाढूंगी      75693 (72.6)     25119 (24.1)

    यह भी पढ़ें : विधायक ने की भीमताल में संचार सेवाएं दुरुस्त कराने की मांग

    यह भी पढ़ें : चुनावी इतिहास में अल्मोड़ा संसदीय सीट पर अजय टम्‍टा की सबसे बड़ी जीत, जानिए

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप