Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Immunity Booster Food : इम्यूनिटी बढ़ाता है पहाड़ी अनाज मड़ुवा, बनाएं लस्सी, हलवा या रोटी

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Sat, 22 May 2021 12:01 PM (IST)

    Immunity Booster Food इसमें कैल्सियम की मात्रा सबसे अधिक होती है। आयरन अमीनो एसिड फॉलिस एसिड प्रोटीन व अन्य खनिज तत्व भी मडुवे में पाए जाते हैं। हड्ड ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाला मडुवा बेहद लाभकारी है।

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Immunity Booster Food : कोरोना महामारी के इस दौर हर कोई पौष्टिक भोजन की सलाह दे रहा है। ऐसे में वरिष्ठ आयुर्वेद विशेषज्ञ डा. बिनाेद जोशी बताते हैं, क्षेत्रीय आहार को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय ने भी गाइडलाइन जारी की है। जिससे की इम्यूनिटी बढ़े। जैविक भोजन लोगों को उपलब्ध हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाला मडुवा भी बेहद लाभकारी है। यह आर्गेनिक रूप में होता है। अन्य अनाजों की अपेक्षा इसमें कैल्सियम की मात्रा सबसे अधिक होती है। आयरन, अमीनो एसिड, फॉलिस एसिड, प्रोटीन व अन्य खनिज तत्व भी मडुवे में पाए जाते हैं। हड्डियों की मजबूती के लिए भी यह बेहतर है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके नियमित सेवन से प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। इसे कई तरीके से खाया जा सकता है।

    मडुवे के आटे को दूध में गूंथने के बाद छोटी-छोटी रोटियां बनाकर चाय व दूध के साथ सेवन कर सकते हैं।

    आटे का हलवा भी बनाया जा सकता है। सबसे अच्छा है कि इसे पतली लस्सी के रूप में भी नियमित सेवन कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप आधा चम्मच शुद्ध घी, एक-डेढ़ चम्मच मडुवा डालकर हल्का से भून लिया। भूनते समय उसमें आधा चम्मच हल्दी, सौंठ, अजवाइन को भी डाल दें। अगर आठ-10 बादाम व मुनक्के को भी भून सकें तो और अच्छा रहेगा। भुनने के बाद करीब आधा गिलास पानी डाल दें। इसके बाद इसे पिएं। इससे शरीर को गर्मी मिलेगी और खांसी, सर्दी, जुकाम, बुखार में भी राहत मिलेगी।

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें