Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल पहुंचे अभिनेता अमित साध, बोले-चुनौतियां स्वीकारने से ही मिलेगी मंजिल

    By Edited By:
    Updated: Mon, 24 Dec 2018 07:12 PM (IST)

    बॉलीवुड में चुनौतियां अब इतनी बढ़ चुकी हैं कि उन्हें स्वीकार किए बिना आगे नहीं बढ़ा जा सकता।

    नैनीताल पहुंचे अभिनेता अमित साध, बोले-चुनौतियां स्वीकारने से ही मिलेगी मंजिल

    नैनीताल, जेएनएन : बॉलीवुड में चुनौतियां अब इतनी बढ़ चुकी हैं कि उन्हें स्वीकार किए बिना आगे नहीं बढ़ा जा सकता। जिसमें टैलेंट व काम के प्रति वफादारी होगी, वही आगे बढ़ेगा। यह कहना है फिल्म अभिनेता अमित साध का। वह इन दिनों वेब सीरीज ब्रीद-2 की शूटिंग के लिए नैनीताल आए हुए हैं।
    रविवार को होटल मनुमहारानी में मीडिया से उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक में बॉलीवुड फिल्मों में बदलाव आ गया है। तकनीकी सबसे ऊपर है। संगीत भी बदला है। फिल्मों की कहानियां अब पहली जैसी नहीं होतीं। उस दौर की कहानियां साधारण व अर्थपूर्ण होने के साथ समाज को दिशा देने वाली होती थीं, अब वह दौर छंट चुका है। आधुनिक कहानियों का दौर काफी हटकर होता है, जिसमें खासकर तकनीक अधिक होती है। दक्षिण की फिल्मों में इसे काफी भुनाया जाता है। उन्होंने कहा कि अभिनय के मामले में अब वही चलेगा, जिसमें टैलेंट होगा। अब ऐसा दौर है कि सफलता का आधार स्टार पुत्र नहीं हो सकता।
    बताया कि अभिनेता सलमान खान के साथ ही फिल्म सुल्तान से उनका कॅरियर संवरा है। इससे पहले उन्होंने कई फिल्में कीं, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली। सदी के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन का काफी सहयोग मिला, जिसके चलते वह यहां तक पहुंचने में सफल हुए हैं। उन्होंने अभिनय का सफर स्टार प्लस में धारावाहिकों से शुरू किया। गोल्ड, सरकार व काय पो छे समेत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। अभी वह कई फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं, जिसमें अधिकांश अगले साल रिलीज होंगी। बेहद गंभीर व साधारण प्रवृत्ति के अमित साध की सादगी के होटल कर्मचारी भी कायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : वेब सीरीज के लिए नैनीताल पहुंचे अभिनेता अभिषेक बच्चन, सेंट जोसेफ में की शूटिंग

    comedy show banner