Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्मोड़ा वन प्रभाग बना वनकर्मियों को वायरलेस सेट देने वाला उत्तराखंड का पहला डिवीजन

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Sat, 21 May 2022 04:33 PM (IST)

    कनेक्टिविटी नहीं होने से कई बार वन विभाग को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए वन विभाग अपने फील्ड कर्मचारियों को वायरलैस सिस्टम से जोड़ने जा रहा है। यह सिस्टम शुरू होने के बाद वन विभाग के पास अपना संपर्क साधन होगा।

    Hero Image
    जल्द ही सभी फील्ड कर्मचारियों को वायरलैस सेट दे दिए जाएंगे।

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा: वायरलैस सेट से अपने कर्मचारियों को सुज्जित करने वाला वन विभाग उत्तराखंड का पहला डिवीजन बनने वाला है। 20 लाख रुपए की धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है। जल्द ही सभी फील्ड कर्मचारियों को वायरलैस सेट दे दिए जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भले ही अन्य सरकारी विभाग अपने को लगातार समय के हिसाब से अपडेट कर रहे हो। लेकिन वन विभाग वहीं पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है। हाल यह कि अगर कहीं जंगल में कोई घटना हो जाती है तो वन विभाग के अधिकारी को तीन से चार दिनों में घटना की जानकारी पता चलती थी।

    फायर सीजन, मानव वन्यजीव संघर्ष आदि मामलों में भी इस तरह की दिक्कत से दो-चार होना आम बात है। समय पर जानकारी नहीं मिलने से वन विभाग हमेशा नाकाम ही साबित रहता था।

    पहाड़ के कई क्षेत्रों में आज भी नेटवर्क कनेक्टिविटी एक बड़ी समस्या है। कनेक्टिविटी नहीं होने से कई बार वन विभाग को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए वन विभाग अपने फील्ड कर्मचारियों को वायरलैस सिस्टम से जोड़ने जा रहा है। यह सिस्टम शुरू होने के बाद वन विभाग के पास अपना संपर्क साधन होगा। दूरस्थ वन क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने पर भी वनकर्मी सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकेंगे।

    आपदा निधि से मिले 20 लाख

    वन विभाग को वायरलैस सेट खरीदने के लिए धनराशि मिल चुकी है। डीएम ने ववन विभाग को राज्य आपदा निधि से 20 लाख रुपए दे दिए है। पहले चरण में 70 से 80 वायरलैस सेट खरीदे जाएंगे। जो कि रेंजर, फारेस्ट गॉर्ड समेत अन्य फील्ड कर्मचारियों को दिए जाएंगे।

    वायरलेस टॉवर स्थापित करेगा वन विभाग

    वन विभाग जिले में एक अलग से वायरलैस टॉवर स्थापित करेगा। ताकि आपस में सामंजस्य बनाने में कोई दिक्कत ना हो। इसके लिए आपरेटरों से बातचीत की जा रही है। 

    डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि वन विभाग अपने कर्मचारियों को अत्याधुनिक उपकरण मुहैया करा रहा है। ताकि आपदा व अन्य घटनाओं में तालमेल बैठाने और कार्रवाई करने में कोई दिक्कत ना हो। जल्द ही वायरलैस सेट दे दिए जाएंगे। 

    comedy show banner