Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्मोड़ा के रक्षा विज्ञानी डा. संजीव जोशी को मिला ब्रह्मोस मिसाइल बनाने वाली कंपनी में अहम पद

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Mon, 27 Dec 2021 06:26 PM (IST)

    वरिष्ठ रक्षा विज्ञानी डा. संजीव कुमार जोशी को डीआरडीओ को ब्रह्मोस एयरोस्पेस का उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। डा. संजीव कुमार जोशी ने रक्षा सहयोग को मजबूती देने और देश में स्वदेशी विकास को बढ़ावा देने के प्रवाह को सुगम बनाया।

    Hero Image
    उन्हें सरकार राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पदक, लैब साइंटिस्ट ऑफ द इयर अवार्ड व कई प्रशस्तिपत्र से सम्मानित कर चुकी है।

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : जिले ने रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वरिष्ठ रक्षा विज्ञानी डा. संजीव कुमार जोशी को डीआरडीओ को ब्रह्मोस एयरोस्पेस का उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

    मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी डा. जोशी ने प्रौद्योगिकी सलाहकार के रूप में रक्षा-प्रौद्योगिकी कंपनी में काम कर चुके हैं। अब तक कई शीर्ष स्तर की नीतियों, रक्षा प्रौद्योगिकी प्रबंधन, उद्योग इंटरफेस व रक्षा निर्माण को बढ़ावा देने तथा उन्नत स्वदेशी डिजाइन की दिशा में तकनीकी प्रबंधकीय तौर पर डीआरडीओ के समूहों में रक्षा प्रणाली व प्रौद्योगिकी जैसी अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं। डा. संजीव कुमार जोशी ने रक्षा सहयोग को मजबूती देने और देश में स्वदेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए संगठनात्मक सीमाओं के पार सीखने के प्रवाह को सुगम बनाया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में डा. जोशी का परिवार हल्द्वानी में बस गया है। डा. जोशी ने कुमाऊं विश्वविद्यालय से भौतिकी में स्नातकोत्तर किया। जीबी पंत विश्वविद्यालय  पंतनगर से एमटेक व एनआइटी तथा कुरुक्षेत्र से पीएचडी की। उन्होंने एयरोस्पेस सिस्टम के डिजाइन व विकास में तकनीकी-प्रबंधकीय योगदान के साथ ही खासतौर पर कार्बन नैनो-कंपोजिट सामग्री से संबंधित अनुसंधान अध्ययन किया। 

    देश-दुनिया में बजा चुके हैं प्रतिभा का डंका

    डा. जोशी प्रतिष्ठित संस्थानों में आमंत्रित गेस्ट लेक्चरर भी रहे। एसएंडटी लेखों का योगदान दिया। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं तथा सम्मेलनों में कई शोध पत्र लिखे हैं। अहम योगदान के लिए उन्हें भारत सरकार राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पदक, लैब साइंटिस्ट ऑफ द इयर अवार्ड व कई प्रशस्तिपत्र से सम्मानित कर चुकी है।