इंदिरा की याद में सजेगी शेर-शायरी की शाम, हल्द्वानी में जुटेंगे मंजर भोपाली, जोहर कानपुरी सरीके शायर
स्व. डा इंदिरा हृदयेश की याद में ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश सचिव व पूर्व राज्य मंत्री सोहेल अहमद सिद्दीकी की ओर से 28 दिसंबर की शाम आयोजित होने वाले याद-ए-इंदिरा समारोह में देश के जाने माने शायर और कवि शामिल होंगे।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : पूर्व कैबिनेट मंत्री व हल्द्वानी की विधायक रहीं स्व. डा इंदिरा हृदयेश की याद में ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश सचिव व पूर्व राज्य मंत्री सोहेल अहमद सिद्दीकी की ओर से 28 दिसंबर की शाम आयोजित होने वाले 'याद-ए-इंदिरा' समारोह में देश के जाने माने शायर और कवि शामिल होंगे।
रविवार को स्वराज आश्रम में हुए प्रेस वार्ता के दौरान सुहेल सिद्दीकी ने समारोह की रूपरेखा की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, आचार्य प्रमोद कृष्णम, कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुमित हृदयेश, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, नरेश अग्रवाल आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य करेंगे। प्रेस वार्ता में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी हुकम सिंह कुंवर, नरेश अग्रवाल, हाजी इस्लामुद्दीन, अबरार हुसैन सिद्दीकी, अरमान खान, संदीप भैंसोड़ा, मयंक भट्ट आदि शामिल रहे।
यह कलाकार होंगे शामिल
सुहेल सिद्दीकी ने बताया कि आयोजन में जोहर कानपुरी, अल्ताफ जिया मुंबई, मंजर भोपाली मध्य प्रदेश, सबीना अदीब कानपुर, हाशिम फिरोजाबादी, खुर्शीद हैदर मुजफ्फरनगर, मुमताज नसीम दिल्ली, मोइन शादाब दिल्ली, अज़्म शाकिरी, नबील मिकरानी नूरपुर, अबरार मंजर हल्द्वानी, सबा बलरामपुरी आदि कवि व शायर पहुंचेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।