Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय टम्‍टा इस बार मंत्रिमंडल में नहीं, समर्थक मायूस, पिछली सरकार में थे कपड़ा राज्य मंत्री

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 31 May 2019 11:10 AM (IST)

    अल्मोड़ा संसदीय सीट से सांसद बने अजय टम्टा के एक बार फिर मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद थी।

    अजय टम्‍टा इस बार मंत्रिमंडल में नहीं, समर्थक मायूस, पिछली सरकार में थे कपड़ा राज्य मंत्री

    हल्द्वानी, जेएनएन : अल्मोड़ा संसदीय सीट से सांसद बने अजय टम्टा के एक बार फिर मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद थी। ऐसा इसलिए कि वह पिछली मोदी सरकार में कपड़ा राज्य मंत्री बनाए गए थे। प्रदेश के पांचों सांसदों में वह एकमात्र सांसद थे, जिन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिली थी, लेकिन इस बार उन्हें यह मौका नहीं मिला। इससे उनके समर्थकों में मायूसी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरल स्वभाव व लंबे समय से राजनीति में सक्रिय ४७ वर्षीय अजय टम्टा के समर्थकों की उम्मीदों पर गुरुवार को तब पानी फिर गया, जब मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट की सूची में उनका नाम शामिल नहीं था और राज्य से हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया। जबकि, वह २००७ से २०१२ तक उत्तराखंड विधानसभा के सदस्य रहे हैं। २००७ से २००८ तक उत्तराखंड सरकार में राच्य मंत्री रहे और फिर उन्हें २००८ से २००९ तक कैबिनेट मंत्री बना दिया था। मई, २०१४ में १६वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए। तब उन्हें कपड़ा राज्य मंत्री बनाया गया था।

    इस बार ढाई गुना अधिक वोट से हुई थी जीत

    सांसद अजय टम्टा को पिछली बार से ढाई गुना अधिक वोट मिले हैं। पिछली बार उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को ९५६९० वोटों से पराजित किया था, लेकिन इस बार २ लाख ३२ हजार ९८६ वोटों से हराया। इसे लेकर भी उत्साह ज्यादा था। हालांकि, उन्होंने इस जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया है।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner