Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AISSEE 2022 Results : सैनिक स्कूलों के प्रवेश परीक्षा 2022 की क्वालिफाइंग लिस्ट जारी, देखें रिजल्ट

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2022 12:45 PM (IST)

    AISSEE 2022 Results देशभर के सैनिक स्कूलों की प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। कक्षा 6 और 9 में प्रेवश के लिए हुई परीक्षा का परिणाम का स्कोरकार्ड aissee.nta.nic.in पर ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है। अब छात्रों को मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा।

    Hero Image
    AISSEE 2022 Results : देश के सैनिक स्कूों की प्रवेश परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी।

    नैनीताल, जागरण संवाददाता : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा रिजल्ट 2022 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देश के सैनिक स्कूलों की प्रवेश परीक्षा 2022 की क्वालिफाइंग लिस्ट जारी कर दी है। AISSEE 2022 Results आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 और 9 का परिणाम स्कोरकार्ड के रूप में aissee.nta.nic.in पर अपलोड हो गया है। छात्र एआईएसएसईई आवेदन संख्या और डेट आफ बर्थ दर्ज करके प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं। जल्द सभी सैनिक स्कूलों की ओर से निर्धारित सीटों के तहत प्रवेश परीक्षा में सफल बच्चों को मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन चरणों में चलेगी एडमिशन की प्रकिया

    सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के रजिस्ट्रार ले.कर्नल राजेश सिंह ने बताया कि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में कक्षा छह व कक्षा नौ में प्रवेश के लिए तीन चरणों की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। पहले चरण में एनटीए ने प्रवेश परीक्षा की क्वालीफाइंग लिस्ट जारी कर दी है। दूसरे चरण में रक्षा मंत्रालय के आदेशों के बाद बच्चों की मेडिकल की लिस्ट जारी होगी। जिसमें सभी कैटेगिरी में सीटों के मुताबिक बच्चों को एक अनुपात तीन के तहत मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। तीसरे चरण में बच्चों की फाइनल लिस्ट जारी होगी।

    जनवरी में आयोजित हुई थी प्रवेश परीक्षा

    इसी साल जनवरी में सैनिक स्कूलों में प्रवेश प्ररीक्षा आयोजित हुई थी। बताया दें कि सैनिक स्कूलों की कक्षा 6वीं की परीक्षा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की गई थी और कक्षा 9वीं की परीक्षा केवल अंग्रेजी में आयोजित की गई थी। परीक्षा पूरे भारत के 167 शहरों में स्थित 360 केंद्रों पर पेपर-पेन मोड में ऑफलाइन आयोजित की गई थी।

    AISSEE 2022 Results : ऐसे देखें रिजल्ट

    आध‍िकार‍िक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं। होमपेज पर जाएं आएं स्‍क्रॉल डाउन करें और दिये गए लिंक AISSEE 2022 – NTA Score पर क्‍ल‍िक करें। अपना क्रेडेंशियल जैसे कि एप्‍ल‍िकेशन नंबर, जन्‍म तिथ‍ि और कैप्‍चा एंटर करें। AISSEE 2022 Result चेक करें। डाउनलोड करके प्रिंटआउट लें।